scorecardresearch
 

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई PM ने चाय पर बुलाया, बोले- बहुत अच्छे से स्लेजिंग करता था

टीम इंडिया ने न्यू ईयर के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ चाय पी. इस दौरान टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए. हालांकि कैप्टन कूल एम एस धोनी इस मौके पर नजर नहीं आए.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया ने न्यू ईयर के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ चाय पी. इस दौरान टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए. हालांकि कैप्टन कूल एम एस धोनी इस मौके पर नजर नहीं आए.

Advertisement

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एबट के साथ उनके आवास किरिबिली हाउस में आधिकारिक फोटो सेशन भी करवाया. टीम इंडिया की टीशर्ट और ट्राउजर में भारतीय खिलाड़ियों की एबट के साथ तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाली हैं.

बोर्ड ने कहा,‘ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने न्यू ईयर पर टीम इंडिया को दोपहर की चाय पर बुलाया था.’ भारत के नए कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और एबट की भी तस्वीर डाली गई है.

किसी भी तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी नहीं दिख रहे हैं जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. यह पता नहीं चल सका है कि वह इस मौके पर मौजूद रहे या नहीं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने साथ में फोटो क्लिक करवाई.

एबीसी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक एबट ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कहा कि वो खुद क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग करते थे. उन्होंने विराट और स्मिथ को बताया, 'मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाता था, मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाता था और मैं अच्छी फील्डिंग भी नहीं कर पाता था लेकिन मैं स्लेजिंग बहुत अच्छे से करता था. और शायद इसी के दम पर मैं टीम में अपनी जगह बनाए रख पाया था.'

Advertisement
Advertisement