मंगलवार को खेल की दुनिया में एक तरफ जहां विराट कोहली ने बुधवार को खेले जाने वाले गॉल टेस्ट में हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत दिए हैं वहीं दूसरी ओर यह मैच टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का 50वां टेस्ट मैच होगा. पढ़ें, सभी बड़ी खबरें..
आखिर क्यों टीम इंडिया को गॉल से लगता है डर, ये आकड़े हैं गवाह
टीम इंडिया बुधवार को पहले टेस्ट मैच में गॉल के मैदान पर श्रीलंका से दो-दो हाथ करेगी. इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस मैदान के आंकड़े विराट की सेना को डरा रहे हैं. इसका कारण गॉल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है. गॉल के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, पिछली बार इस मैदान पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दो साल पहले भारतीय टीम गॉल के मैदार पर चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई थी. श्रीलंका ने ये मैच 63 रन से जीता था.
IND Vs SL: कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के लिए मैदान पर जब भी उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. बुधवार से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर हर किसी की ध्यान होगा.
गॉल टेस्ट में डेब्यू कर सकते है पंड्या, कोहली ने दिए संकेत
रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया 3 टेस्ट, 5 वन डे और 1 टी20 मैच खेलेगी. बुधवार से दौरे का पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जाएगा. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या का जिक्र करते हुए कहा कि पंड्या के पास टेस्ट डेब्यू का अच्छा मौका है. उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया है और वो प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं.
50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे अश्विन
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पर होंगी. अश्विन अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे. गॉल का मैदान अश्विन के बेहद खास है. उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट झटके थे. मुकाबले से पहले अश्विन ने कहा कि यह मैदान उनके लिए अच्छी यादें लेकर आता है. जिससे मनोबल बढ़ता है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा.
कोहली बोले- राहुल का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण, ओपनिंग में नहीं करेंगे एक्सपेरिमेंट
श्रीलंका का दौरा कर रही टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को गॉल टेस्ट से करेगी. टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गॉल टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो साल बाद यहां आना बेहद अलग है. वो (2015) सीरीज हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि हमारे लिए एक टीम के रूप में मिलकर जीतना महत्वपूर्ण था.