टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने जितनी धमाकेदार कप्तानी और खेल दिखाया, उतनी ही मजेदार उनकी कमेंट्री भी होती है. दादा जब कमेंट्री करते हैं तो हर कोई लाजवाब हो जाता है. 43वें जन्मदिन पर दादा को बधाई देते हुए उनके ऐसे कमेंट जिसने कर दी सबकी 'बोलती बंद...'
जब उन्होंने अंग्रेज क्रिकेटर की बोलती बंद की-
पाकिस्तान को नहीं मिलेगा मौका-मौका-
लॉर्ड्स तुम्हारा मक्का है, वानखेड़े हमारा-
दुर्गा पूजा के आगे पर्थ स्टेडियम छोटा-
ग्रेग मुझसे बात करने की गलती ना करे-
पूरा ईडन गार्डन दादा का है-
अगर गांगुली प्रधानमंत्री होते तो...-