scorecardresearch
 

भारत के दस सबसे सफल वनडे कप्तान

अंजिक्य रहाणे जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. रहाणे भारत के 22वें वनडे कप्तान हैं. वैसे सैयद किरमानी, मोहिंदर अमरनाथ और अनिल कुंबले जैसे कुछ कप्तान ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने महज 1-2 वनडे में टीम की कप्तानी की है.

Advertisement
X
धोनी, गांगुली और कोहली
धोनी, गांगुली और कोहली

अंजिक्य रहाणे जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. रहाणे भारत के 22वें वनडे कप्तान हैं. वैसे सैयद किरमानी, मोहिंदर अमरनाथ और अनिल कुंबले जैसे कुछ कप्तान ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने महज 1-2 वनडे में टीम की कप्तानी की है. हम आपको भारत के 10 सबसे सफल कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कम-से-कम 10 वनडे मैचों में कप्तानी की.

Advertisement

1. विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय वनडे टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई और वो अभी तक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 में से 14 मैच जीते हैं. 82 फीसदी मैचों उन्होंने जीत दिलाई.

2. अजय जडेजा
इनकी कप्तानी में भारत ने 13 में से 8 वनडे जीते और इनका जीत प्रतिशत 61.53 है. जडेजा ने 1998-99 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

3. महेंद्र सिंह धोनी
भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया को 100 से ज्यादा वनडे जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 181 वनडे में से 101 जीते और 65 हारे. 4 मैच टाई और 11 बेनतीजा रहे.

4. वीरेंद्र सहवाग
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर सहवाग ने बीच-बीच में जरूरत पड़ने पर कप्तानी की. वीरू की कप्तानी में भारत ने जो 12 वनडे खेले, उनमें से 5 जीते. 58 फीसदी से ज्यादा मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

5. राहुल द्रविड़
मिस्टर भरोसेमंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने 79 में से 42 मैच जीते. 33 में टीम को हार मिली, जबकि 4 बेनतीजा रहे. उनकी कप्तानी में भारत ने 56 फीसदी मैच जीते.

6. सुरेश रैना
मिडल ऑर्डर में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना को अभी तक सिर्फ 12 वनडे में कप्तानी का मौका मिला है, जिनमें से उन्होंने 7 में जीत दिलाई.

7. मोहम्मद अजहरूद्दीन
महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड अजहर के नाम है. उनकी कप्तानी में भारत ने 174 में से 90 वनडे जीते, 76 हारे. 2 मैच टाई रहे, जबकि 6 का कोई नतीजा नहीं निकला. 54.16 फीसदी मैचों में उन्होंने जीत दिलाई.

8. कपिल देव
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 74 में से 39 मैच जीते और 33 हारे. उनका जीत का प्रतिशत भी अजहर के बराबर 54.16 फीसदी रहा.

9. सौरव गांगुली
100 से ज्यादा वनडे में कमान संभालने वाले गांगुली तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 146 में से 76 मैच जीते और 65 हारे. 5 मैच बेनतीजा रहे.

10. दिलीप वेंगसरकर
1987-89 में कप्तानी करने वाले वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने 18 में से सिर्फ 8 मैच जीते और 10 हारे. वो टीम को 44.44 फीसदी मैचों में ही जीत दिला पाए.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement