scorecardresearch
 

धोनी बिना IPL की कल्पना भी मुश्किल: सुनील गावस्कर

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बिना इंडियन प्रीमियर लीग की कल्पना करना ही मुश्किल है, ऐसा मानना है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बिना इंडियन प्रीमियर लीग की कल्पना करना ही मुश्किल है, ऐसा मानना है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का.

Advertisement

गावस्कर से जब पूछा गया कि धोनी के बिना आईपीएल कैसा होगा, 'यह काफी कठिन होगा. वैसे धोनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने में समय है. किसी भी सूरत में धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना करना मुश्किल है.'

उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की मनोदशा बहुत खराब होगी लेकिन इस फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसमें भारत के तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीश जुड़े हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि चेन्नई और राजस्थान के खिलाडि़यों की मनोदशा इस समय बहुत खराब होगी जिन्हें दूसरों के गुनाहों की सजा मिली है. लेकिन तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया है लिहाजा इसकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं किया जा सकता.'

गावस्कर ने कहा कि अगले आईपीएल में अभी आठ महीने का समय है लिहाजा बीसीसीआई के लिए दो नई टीमें तलाशना कठिन नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement