scorecardresearch
 

Odisha Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट पर दुखी कोहली-सहवाग समेत कई दिग्गज, पढ़ें क्या लिखा

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दुखद ट्रेन एक्सीडेंट से खेल जगत को भी बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है. सभी ने पीड़ितो परिवारवालों के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं. साथ ही घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआएं भी कीं.

Advertisement
X
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दुखद ट्रेन एक्सीडेंट हादसे पर विराट कोहली ने दुख जताया.
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दुखद ट्रेन एक्सीडेंट हादसे पर विराट कोहली ने दुख जताया.

Virat Kohli on Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे ने सभी को विलचित किया है. इस हादसे से खेल जगत को भी बड़ा झटका लगा है. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान समेत कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है.

Advertisement

कोहली ने ट्वीट में लिखा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. मेरी उन परिवारवालों के साथ संवेदनाएं हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. साथ ही घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं.'

सहवाग और श्रेयस ने भी दुख जताया

वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया, 'ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुए इस ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं हैं.' जबकि श्रेयस अय्यर ने लिखा, 'ओडिशा हादसे के फोटोज भयानक हैं.'

लंदन से भारतीय खिलाड़ियों ने जताया दुख

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा. इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें लंदन में ही हैं. वहीं से भारतीय खिलाड़ियों ने ट्वीट कर इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement

इस तरह हुआ यह दुखद ट्रेन हादसा

बता दें कि यह दुखद ट्रेन हादसा ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से करीब 171 किलोमीटर और खड़गपुर रेलवे स्टेशन से करीब 166 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ. इस स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई.

पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

 

Advertisement
Advertisement