Virat Kohli on Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे ने सभी को विलचित किया है. इस हादसे से खेल जगत को भी बड़ा झटका लगा है. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान समेत कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है.
कोहली ने ट्वीट में लिखा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. मेरी उन परिवारवालों के साथ संवेदनाएं हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. साथ ही घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं.'
सहवाग और श्रेयस ने भी दुख जताया
वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया, 'ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुए इस ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं हैं.' जबकि श्रेयस अय्यर ने लिखा, 'ओडिशा हादसे के फोटोज भयानक हैं.'
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
Extremely sad hearing about this tragic train accident involving Coromandel Express in Odisha.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 3, 2023
Condolences to all families who have lost their loved ones and prayers for quick recovery of those injured. https://t.co/9foYqHybNa
लंदन से भारतीय खिलाड़ियों ने जताया दुख
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा. इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें लंदन में ही हैं. वहीं से भारतीय खिलाड़ियों ने ट्वीट कर इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.
Shocking visuals from Odisha. Praying for those affected by the tragic train accident 🙏
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) June 3, 2023
Deeply saddened to hear about the Balasore train accident. My thoughts and prayers are with the victims and their families during this incredibly difficult time. We stand together in support and offer our deepest condolences. 🙏 #TrainAccident#TrainAccidentInOdisha
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) June 3, 2023
Heartbreaking news from Odisha about the devastating train accident. My heart goes out to all those affected and their loved ones during this incredibly difficult time. Please, let's all extend our support and prayers to them. May the injured recover swiftly.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) June 3, 2023
इस तरह हुआ यह दुखद ट्रेन हादसा
बता दें कि यह दुखद ट्रेन हादसा ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से करीब 171 किलोमीटर और खड़गपुर रेलवे स्टेशन से करीब 166 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ. इस स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई.
Heart wrenching news coming from Odisha. My thoughts and prayers for the families who lost their lives in this horrific train accident. #OdishaTrainTragedy
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 3, 2023
Very pained and anguished by the tragic train accident in Odisha.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 3, 2023
Passenger safety must be prioritised. My heart goes out to the families who have lost their loved ones and prayers for smooth recovery of the injured.
पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.