scorecardresearch
 

Travis Head World Cup: 161 दिन, 2 बड़े फाइनल... पहले WTC और अब वर्ल्ड कप में 'सबसे बड़ा दुश्मन' बना मूंछों वाला कंगारू ख‍िलाड़ी, बनाया ये रिकॉर्ड

Travis Head World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेव‍िस हेड वो ख‍िलाड़ी हैं, जो 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया को WTC फाइनल 2023 और अब वर्ल्ड कप फाइनल में सपना तोड़ चुके हैं. वह WTC फाइनल में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे और वर्ल्ड कप फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द' मैच रहे.

Advertisement
X
ट्रेव‍िस हेड इस साल हुए WTC फाइनल और अब वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ख‍िलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे (Getty)
ट्रेव‍िस हेड इस साल हुए WTC फाइनल और अब वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ख‍िलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे (Getty)

Travis Head vs India, ICC World Cup Final 2023: ट्रेविस हेड... ऑस्ट्रेल‍िया का रौबीली मूंछों वाला वो ख‍िलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंजर्ड था. बावजूद इसके उनको ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम मे शामिल किया गया. ट्रेव‍िस हेड कंगारू टीम के शुरुआती 5 वर्ल्ड कप मैचों में नहीं थे. जैसे ही धर्मशाला में वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप में खेलने उतरे, उन्होंने तूफानी शतक जड़ द‍िया.

Advertisement

उनकी 109 रनों की वो तूफानी पारी महज 67 गेंदों पर आई. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट भी 162.68 का रहा. ट्रेव‍िस हेड उस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

इसके बाद जो कुछ ट्रेविस हेड ने जो कुछ वर्ल्ड कप फाइनल में किया, वह अब इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया. ट्रेव‍िस हेड वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' हेड ने महज 120 गेंदों पर 137 रनों की सधी हुई पारी खेली, नतीजतन कंगारू टीम ने छठी बार ODI वर्ल्ड कप का ख‍िताब अपने नाम किया. 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेव‍िस हेड महज 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बैंड बजा चुके हैं . 7-11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने WTC फाइनल में थी. उस मैच में भी ट्रेव‍िस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता. खास बात यह है कि वो तब भी प्लेयर ऑफ द मैच थे. तब 11 जून को मैच खत्म हुआ था. 

हेड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब जीतकर वह कई दिग्गज ख‍िलाड़‍ियों के क्लब में शामिल हो गए. 

Advertisement
ICC World Cup 2023
ट्रेव‍िस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में खेली जबरदस्त पारी (Getty)

कुछ इस अंदाज में ट्रेव‍िस ने ऑस्ट्रेलिया का ऊंचा किया 'हेड' 

11 जून 2023 (WTC फाइनल 2023 ) से लेकर 19 नवंबर 2023 (वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की तारीख) के बीच 161 दिनों का फासला है. इन दोनों ही तारीखों पर ट्रेव‍िस हेड ने ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से गजब पार‍ियां खेलीं. यहां ध्यान रहे कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का जब अपना अभ‍ियान शुरू किया तो उसने दो मैच हारे थे, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जो शतकीय पारी आई उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप में मोंमेटम बदल गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ट्रेव‍िस हेड ने की अमरनाथ, अरव‍िंद डीस‍िल्वा, शेन वॉर्न की बराबरी 

ट्रेव‍िस हेड ने इस दौरान एक द‍िलचस्प रिकॉर्ड की भी बराबरी की. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने उपयोगी 62 रन बनाए थे और 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. 

मोहिंदर अमरनाथ (1983 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 46 रन, 2/27, फाइनल- 26 रन, 3/12 
अरव‍िंद डीस‍िल्वा (1996 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 66 रन, 1/3, फाइनल- 107 नॉट आउट रन, 3/42 
शेन वॉर्न (1999 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 18 रन, 4/29, फाइनल-4 /33 
ट्रेव‍िस हेड (2023 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 62, 2/21, फाइनल- 137 रन  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ट्रेव‍िस हेड का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

ट्रेव‍िस हेड ने 6 वर्ल्ड कप मैचों में 54.83 के एवरेज और 127.51 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे. वहीं वो अब तक 64 वनडे मैचों में 42.73     के एवरेज से 2393 रन बना चुके हैं.     

अहमदाबाद- 19-नवंबर-2023: VS भारत, 137 रन, 0/4  
कोलकाता: 16-नवंबर-2023: VS दक्षिण अफ्रीका, 62 रन 2/21 
पुणे: 11-नवंबर-2023: VS बांग्लादेश, 10 रन, 0/33
मुंबई:  07-नवंबर-2023: VS अफगानिस्तान, 0 रन , 0/15 
अहमदाबाद: 04-नवंबर-2023: VS इंग्लैंड, 11 रन, 0/28 
धर्मशाला: 28-अक्टूबर-2023: VS न्यूजीलैंड, 109 रन 

Live TV

Advertisement
Advertisement