scorecardresearch
 

WC15: बाउल्ट बनें सबसे सफल कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं. बाउल्ट ने वर्ल्ड कप में गेंदबाजो की सूची में यह नई ऊंचाई हासिल की है. दरअसल बाउल्ट ने ई़डन पार्क मैदान में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान क्विंटन डे कॉक का विकेट लेते ही यह मुकाम हासिल किया है.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल बाउल्ट ने ई़डन पार्क मैदान में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान क्विंटन डे कॉक का विकेट लेते ही यह मुकाम हासिल किया है.

Advertisement

बाउल्ट ने अब तक वर्ल्ड कप 2015 में 21 विकेट लिए हैं और वह वर्ल्ड कप के संस्करण में सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल करने वाले ज्यौफ एलॉट से आगे निकल गए हैं.

एलॉट ने 1999 के वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 16.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे. एलॉट ने दो मौकों पर चार विकेट चटकाए थे. 37 रन पर चार विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

- इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement