NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. बोल्ट ने मेहदी हसन को बोल्ड आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले महज चौथे कीवी गेंदबाज हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने 75वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. महानतम ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली के नाम न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. हैडली ने 86 मैचों में 22.29 की औसत से 431 चटकाए थे. इस लिस्ट में डेनियल विटोरी (361) और टिम साउदी (328) क्रमशः दूसरे एवं तीसरे नंबर पर हैं.
बाएं हाथ के बॉलर बोल्ट ने इस उपलब्धि को लेकर कहा, 'वास्तव में, माइल स्टोन कोई मायने नहीं रखता, इस सूची में कुछ बड़े नाम हैं. इस विकेट पर अच्छी गति और उछाल थी, जिसके चलते मैंने गेंदबाजी का आनंद लिया. साउदी के साथ बॉलिंग हमारी टीम को एक अच्छा लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन देता है. हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. केवल लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होती है, पिच से हमेशा कुछ न कुछ मिलता रहता है.'
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट :
रिचर्ड हैडली- 86 टेस्ट, 431 विकेट
डेनियल विटोरी- 112 टेस्ट, 361 विकेट
टिम साउदी- 83 टेस्ट, 328 विकेट*
ट्रेंट बोल्ट- 75 टेस्ट, 301 विकेट*
बांग्लादेश 126 रनों पर ढेर
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 395 रनों की बढ़त मिल गई है. बांग्लादेश की ओर से यासिर अली (55) और नुरुल हसन (41) ही विकेट पर कुछ संघर्ष कर पाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेट बोल्ट ने 5, टिम साउदी ने तीन और काइल जेमिसन ने दो विकेट चटकाए.
टॉम लैथम ने जड़ा दोहरा शतक
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित कर दी थी. कप्तान टॉम लैथम ने 373 गेंदों पर 34 चौके एवं दो छक्के की मदद से 252 रनों की यादगार पारी खेली थी. वहीं डेवोन कॉन्वे ने भी 109 रनों का बेहद उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और इबादत हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए.