Trent Boult: कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट निचले क्रम पर बल्ले से लंबी हिट मारने के लिए जाने जाते हैं. गुरुवार को न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी बोल्ट ने बल्ले से एक बार फिर धमाका किया. बोल्ट ने ड्रीम 11 सुपर स्मैश के मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम नॉर्दर्न नाइट्स को जीत दिला दी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैंटरबरी की पूरी टीम 17.2 ओवर्स में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रन-चेज मे नाइट्स की टीम एक समय 12.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी. ऐसा लग रहा था कि नाइट्स कैंटरबरी के दिए गए टारगेट को आसानी से पार कर जाएगी. लेकिन कैंटरबरी के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए लगातार झटके दिए. बोल्ट तब बल्लेबाजी करने आए, जब 19.2 ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 100 रन था.
ऐसा रहा आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में नॉर्दर्न नाइट्स को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे. पहली ही गेंद पर एड नुटेल ने अनुराग वर्मा को मैट हेनरी के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अगली गेंद पर ईश सोढ़ी भी चैड बोएज को कैच थमाकर पवेलियन लौट लिए. तीसरी गेंद पर ट्रेनट बोल्ट ने एक रन लिया. इसके बाद चौथी गेंद पर जो वॉल्कर भी नौंवे बल्लेबाज के रूप में चलते बने. अब आखिरी दो गेंदों पर सात रन चाहिए थे.
पांचवी गेंद पर क्लार्क ने एक रन लेकर बोल्ट को स्ट्राइक दिया. ऐसे में आखिरी गेंद पर टीम को जीतने के लिए छह रन चाहिए थे. एड नुटेल के सामने थे इस ओवर में तीन विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट. नुटेल ने बॉल की लेंथ को थोड़ा छोटा रखा, जिसे बोल्ट ने मिडविकेट की दिशा में गगनचुंबी छक्का मारकर टीम को एक विकेट से यादगार जीत दिला दी. ट्रेंट बोल्ट दो गेंदों पर सात रन बनाकर नाबाद लौटे.