Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की अगुवाई में सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम का नया दौर शुरू हो चुका है. वनडे टीम का कप्तान बनने के बाद रोहित अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. वैसे, पिछले दिनों कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर काफी हंगामा हुआ था. कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के बाद यह विवाद और गहरा गया था.
कोहली और रोहित की कप्तानी के अपने-अपने तरीके हैं. जहां कोहली अपनी भावनाओं को इजहार करने से नहीं हिचकते, वहीं रोहित हमेशा से शांत नजर आते हैं. दोनों की योजनाओं ने उनके पक्ष में काम किया है और कई उदाहरण यह साबित करते हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने कई मुकाम हासिल किए हैं, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है.
अब, मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत रोहित के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा. बोल्ट 2020-21 के सीजन में मुंबई का हिस्सा थे. बोल्ट ने बताया कि उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास क्षेत्ररक्षण करते हुए रोहित की कप्तानी को देखा और उनके बारे में बहुत कुछ समझने की कोशिश की.
ट्रेंट बोल्ट ने एक अखबार को बताया, 'रोहित बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह देखना रोमांचक होगा कि वह भारतीय टीम की अगुवाई कैसे करते हैं. मैंने मुंबई इंडियंस में उनकी कप्तानी में खेलने का लुत्फ उठाया. मैं बाउंड्री पर खड़े रहते हुए उन्हें और उनकी कप्तानी रणनीति को देखता था. वह भारत के लिए बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं और मुझे यकीन है कि टीम उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी.'
बोल्ट को लगता है कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी करते देखना दिलचस्प होगा. बोल्ट ने कहा, 'वह मुंबई इंडियंस के लिए काफी सफल रहे हैं और दबाव की स्थिति भी रही है. एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं इसे समझ सकता हूं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह इस दबाव से अच्छी तरह निपटते हैं. मुझे यकीन है कि रोहित अपने आईपीएल अनुभव का इस्तेमाल भारतीय टीम की भलाई के लिए करेंगे.'
बोल्ट ने कोहली की कप्तानी पर कुछ भी बोलने से परहेज किया क्योंकि उन्होंने अभी तक उनकी कप्तानी में नहीं खेला है. बोल्ट ने कहा, 'मैं बहुत अधिक पक्के तौर पर यह नहीं कह सकता क्योंकि मैंने कोहली के नेतृत्व में एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन कोहली भारत के बहुत पावरफुल खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. रोहित एक सफल कप्तान हो सकते हैं और उन्हें कप्तानी करते देखना दिलचस्प होगा.'