scorecardresearch
 

इंग्लैंड ने ट्रेवर बेलिस को हेड कोच नियुक्त किया, एशेज सीरीज से संभालेंगे कार्यभार

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को इंग्लैंड का नया मुख्य कोच घोषित कर दिया है. कार्डिफ में 8 जुलाई से होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बेलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे.

Advertisement
X
शानदार रहा है कोच के रूप में ट्रेवर बेलिस का करियर
शानदार रहा है कोच के रूप में ट्रेवर बेलिस का करियर

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को इंग्लैंड का नया मुख्य कोच घोषित कर दिया है. कार्डिफ में 8 जुलाई से होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बेलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे.

Advertisement

ईसीबीए के क्रिकेट डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बेलिस का कोचिंग रिकॉर्ड बहुत बढ़िया रहा है. उन्होंने कहा, ‘बेलिस ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर खुद को साबित कर दिखाया है. उन्हें खिलाड़ियों को नियंत्रित करने के साथ ही तीनों फॉर्मेट में टीम से बेहतरीन प्रदर्शन करवाना आता है. अगले चार सालों में हमारी टीम आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट खेलेगी जिसमें उनका अनुभव बहुत बड़ा रोल अदा करेगी.’

गौरतलब है कि 2016 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है.

इंग्लैंड ने इसके साथ ही लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड पर टीम की शानदार टेस्ट जीत के बाद वर्तमान कोच पॉल फैब्रेस को भी असिस्टेंट कोच के तौर पर बरकरार रखा है.

स्ट्रॉस ने कहा, ‘कोच की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया कड़े मुकाबले से गुजरी. मैं इस दौरान सभी प्रत्याशियों को इस किरदार में अपनी अभिरुचि दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हू्ं. मैं बेलिस की नियुक्ति से बहुत ही रोमांचित हूं.’

Advertisement

बेलिस ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि वो बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का कोच बनना बहुत ही सम्मान की बात है. एलिस्टेयर कुक और इयान मॉर्गन को उनकी टीमों के लिए सहायता देना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है. मुझे फैब्रेस के साथ काम करके भी बहुत अच्छा लगेगा. हम दोनों की क्रिकेट को लेकर सोच एक जैसी ही है. हमने एक साथ दो साल तक काम किया है. मुझे एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की टोली के साथ काम करने का मौका मिल रहा है और यह मेरे लिए सबसे अधिक जोश का कारण है. मुझे पूरा यकीन है कि टीम का भविष्य बहुत सुनहरा है और मैं इसे लगातार सफलता दिलाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहूंगा.’

52 वर्षीय बेलिस का अंतरराष्ट्रीय कोच के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह चार साल तक श्रीलंका के मैनेजर रहे. उनके ही कार्यकाल में श्रीलंका ने टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान पाया, 2009 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल और 2011 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. बेलिस अभी घरेलू क्लब न्यू साउथ वेल्स के कोच हैं तथा उनकी ही देखरेख में क्लब ने शेफील्ड शील्ड खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा बेलिस के मार्गदर्शन में सिडनी स्किसर्स ने बिग बैश लीग खिताब भी जीता. वो इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement