scorecardresearch
 

ट्राई सीरीज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडः मैच कमेंट्री

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 जनवरी 2015 को खेला गया. डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
डेविड वार्नर की सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया जीता
डेविड वार्नर की सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया जीता

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 जनवरी 2015 को खेला गया. डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

Match over ऑस्ट्रेलिया- 39.5 ओवर 235/7, फॉकनर 6, स्टार्क 0, ब्रॉड 6.5-0-49-0
ट्राई सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की ओर से इयॉन मोर्गन ने सेंचुरी जड़ी तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4, जोर्डन और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली. वार्नर ने 115 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 127 रनों की आतिशी पारी खेली.

30th over ऑस्ट्रेलिया- 30 ओवर 165/3, वार्नर 91, बेली 2, अली 7-0-35-1
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को महज 70 रनों की और जरूरत है. उनके खाते में 20 ओवर और 7 विकेट बचे हैं. डेविड वार्नर सेंचुरी के करीब पहुंच चुके हैं जबकि कप्तान बेली स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं. स्मिथ 37 रन बनाकर 28वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया पूरे मैच के दौरान इंग्लैंड पर हावी रहा और ऐसा लग रहा है आसानी से मैच जीत जाएगा.

Advertisement

20th over ऑस्ट्रेलिया- 20 ओवर 130/2, वार्नर 60, स्मिथ 9, अली 2-0-7-0
इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 128 रनों की और दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के पास 30 ओवर और आठ विकेट बचे हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि स्टीवन स्मिथ उनका साथ दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को 13वें ओवर में शेन वाटसन के रूप में दूसरा झटका लगा था. वाटसन 16 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने. इंग्लैंड ने अभी तक क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस जॉर्डन और मोईन अली के रूप में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है. वोक्स और जॉर्डन के अलावा किसी के खाते में भी विकेट नहीं गया. ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से इस मैच को जीत लेगा.

10th over ऑस्ट्रेलिया- 10 ओवर 55/1, वॉर्नर 33, वाटसन 6, ब्रॉड 1-0-6-0
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में जीत की ओर कदम बढ़ा लिया है. इंग्लैंड को 234 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर 33 और शेन वाटसन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट एरोन फिंच के रूप में गिरा. फिंच 15 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 रन था. इंग्लैंड की ओर से अभी तक क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन और स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर चुके हैं.

Advertisement

48th over इंग्लैंड- 47.5 ओवर 234, ब्रॉड 0* स्टार्क 8.5-0-42-4
ट्राई सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम 234 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. कप्तान इयॉन मोर्गन ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर टिक नहीं सका. मोर्गन के अलावा जोस बटलर (28), मोईन अली (22), क्रिस जॉर्डन (18) और रवि बोपारा (13) ही दहाई अंक तक पहुंच सके. तीन खिलाड़ी (ईयान बेल, जेम्स टेलर और स्टीवन फिन) 0 पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के अलावा फॉकनर ने तीन, पैट कमिंस ने एक, ग्लेन मैक्सवेल ने एक और जेवियर डोहर्टी ने एक-एक विकेट लिया.

43th over इंग्लैंड- 189/7, जॉर्डन 5, मोर्गन 96, मैक्सवेल 6-0-37-1
इयॉन मोर्गन की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 43 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. मोर्गन ने पारी की शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में बड़े शॉट खेले. उन्होंने अली के साथ 21, बोपारा के साथ 36, बटलर के साथ 67, क्रिस वोक्स (8) के साथ 32 रनों की साझेदारी की. मोर्गन के साथ जॉर्डन क्रीज पर मौजूद हैं.

34th over इंग्लैंड- 135/5, बटलर 34, मोर्गन 57, डोहर्टी 10-0-38-1
इंग्लैंड के कप्तानी इयॉन मोर्गन की कप्तानी पारी के दम पर पारी फिलहाल संभली हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड ने पॉवरप्ले ले लिया है और उसकी नजर अब तेजी से रन बनाने पर है. तीन विकेट गिरने के बाद अली के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा था. अली 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रवि बोपारा 13 रन बनाकर आउट हुए थे. डोहर्टी और फॉकनर ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement

5th over इंग्लैंड- 15/3, मोर्गन 0, अली 8, मिशेल स्टार्क 3-0-12-2
स्टार्क के इस ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने दो रन लिए, अगली गेंद पर एक रन जबकि बाकी चार गेंद डॉट. इंग्लैंड के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं.

4th over इंग्लैंड- 12/3, मोर्गन 0, अली 5, कमिंस 2-1-2-1
इंग्लैंड के बल्लेबाज बहुत संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. चौथे ही ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका लग गया है. कमिंस की पहली तीन गेंद झेलने के बाद ओवर की चौथी गेंद पर रूट शेन वाटसन को कैच थमा बैठे. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच पर शुरू से ही शिकंजा कस लिया है. कप्तान इयॉन मोर्गन सलामी बल्लेबाज अली का साथ देने पहुंचे. ओवर की आखिरी दो गेंद डॉट फेंककर कमिंस ने विकेट मेडन ओवर पूरा किया.

3rd over इंग्लैंड- 12/2, अली 5, रूट 5, स्टार्क 2-0-9-2
तीसरा ओवर इंग्लैंड के लिए बेहतर रहा. पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले स्टार्क ने इस ओवर में पांच रन दिए, जबकि छठा रन लेगबाई मिला. अगली दो गेंद डॉट तीसरी गेंद पर रूट ने एक रन लिया और पांचवीं गेंद फिर डॉट. ओवर की आखिरी गेंद पर अली ने कलाइयों के सहारे शानदार फ्लिक करते हुए चार रन बटोरे.

Advertisement

2nd over इंग्लैंड- 6/2, अली 1, रूट 4, कमिंस 1-0-0-2
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर फेंका. पहली गेंद अली को और वाइड गेंद से इंग्लैंड के खाते में एक रन जुड़ा. अगली ही गेंद पर अली ने एक रन चुराया, इसके बाद की सभी गेंद डॉट. इंग्लैंड के बल्लेबाज रन के लिए जूझते नजर आ रहे हैं, जबकि दो विकेट गिरने से उनपर दबाव भी काफी बन गया है.

1st over इंग्लैंड- 4/2, अली 0, रूट 4, मिशेल स्टार्क 1-0-4-2
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को पहले ही ओवर में दो झटके लगे. मिशेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर ईयान बेल को आउट किया जबकि दूसरी गेंद जेम्स टेलर ने डॉट खेली. ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. दोनों ही बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ओवर की पांचवीं गेंद पर जोए रूट ने चौका जड़ा और इस तरह से इंग्लैंड का खाता खुला. आखिरी गेंद भी डॉट रही.

Toss result भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया वनडे ट्राई सीरीज का पहला मैच
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे ट्राई सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मैच में इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Advertisement

प्लेइंग इलेवनः

इंग्लैंड- मोईन अली, ईयान बेल, जेम्स टेलर, जोए रूट, इयॉन मोर्गन (कप्तान), रवि बोपारा, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन.

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, जॉर्ज बेली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी.

 

Advertisement
Advertisement