scorecardresearch
 

ट्राई सीरीज ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: मैच कमेंट्री

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 18 जनवरी 2015 को खेला गया. डे-नाइट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

Advertisement

MoM मिचैल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचैल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया. आज के मैच में स्टार्क ने भारत के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के साथ हुए पहले मैच में भी स्टार्क को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Australia leads सीरीज के पहले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड और दूसरे मैच में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.

Match over ऑस्ट्रेलिया 269/6, हेडिन 13, फॉकनर 9, भुवनेश्वर 9.5-1-44-1
46वां ओवरः अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 6 रन गए. ओवर की दूसरी गेंद पर हेडिन ने एक रन देकर स्ट्राइक मैक्सवेल को थमा दी और फिर मैक्सवेल ने चौथी व पांचवी गेंद पर दो-दो रन लिए. अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मैक्सवेल ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी.
47वां ओवरःइस ओवर की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की लेकिन पहली गेंद डालने के बाद उनके पैर में कुछ दिक्कत हुई, जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए. ओवर की तीसरी गेंद भुवी ने स्लोवर डाली और मैक्सवेल OUT, उन्होंने गेंद खड़ी कर दी और भुवी ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. अब जेम्स फॉकनर क्रीज पर आए, लेकिन भुवनेश्वर ने ओवर में एक भी रन नहीं दिया और इस तरह से ओवर मेडन खत्म हुआ. अब अंतिम 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन चाहिए.
48वां ओवरःअक्षर पटेल ओवर डालन आए तो उनके सामने ब्रेड हेडिन थे. पटेल की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी पर हेडिन ने बेहतरीन शॉट, खेला लेकिन रोहित शर्मा ने अच्छी फील्ड‍िंग करके चौका बचाया, लेकिन इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने तीन रन दौड़ लिए. तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकार दी और दोनों बल्लेबाज एक रन दौड़ गए. चौथी गेंद पर हेडिन ने एक रन लिया और पांचवी गेंद पर जेम्स फॉकनर के खि‍लाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. ओवर की अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं गया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.
49वां ओवरःइस ओवर को फेंकने के लिए धोनी ने भुवनेश्वर कुमार में विश्वास जताया और उनकी पहली गेंद पर एक रन बना. दूसरी गेंद पर फॉकनर ने जबरदस्त शॉट खेला और गेंद को ऑन साइड में चार रन के लिए भेज दिया. तीसरी गेंद पर फॉकनर ने बाहर आकर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ गए. लेकिन इस बीच शिखर धवन का थ्रो विकेट पर नहीं लगा, वरना हेडिन आउट होते. अगली गेंद भुवनेश्वर ने वाइड फेंक दी. एक बार फिर ओवर की चौथी गेंद पर हेडिन ने चौका जड़ दिया. पांचवी गेंद पर एक रन बना और अंतिम गेंद को फॉकनर ने बाउंड्री रेखा के पार पहुंचाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

45th over ऑस्ट्रेलिया 242/5, मैक्सवेल 15, हेडिन 02 यादव 10-1-55-2
41वां ओवरः यादव ने आते ही वाइड गेंद फेंकी. OUT यादव ने भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई. अपने होमग्राउंड पर सेंचुरी जड़ने से फिंच चूक गए और 96 रन बनाकर विकेटकीपर धोनी को कैच थमा बैठे. शॉर्ट बॉल पर पूरी तरह से चूके फिंच और भारत के खाते में एक और विकेट. मैक्सवेल के साथ बल्लेबाजी के लिए कप्तानी जॉर्ज बेली आए. दोनों ने मिलकर स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया. भारत के लिए अच्छा ओवर 5 रन और एक विकेट.
42वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव आर अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. अश्विन ने इस ओवर में 3 रन दिए. भारतीय खिलाड़ी मैच में वापस आने की भरसक कोशिश कर रहे हैं
43वां ओवरःउमेश यादव 43वां ओवर डालने आए. उमेश यादव के इस ओवर में भी सिर्फ 3 ही रन गए. अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की कोशश कर रहे हैं.

44वां ओवरःइस ओवर की पहली गेंद पर एक रन गया और दूसरी गेंद अश्विन ने लेग स्टंप पर डाली, गेंद बेली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए धोनी के हाथों में गई, लेकिन इस बीच उन्होंने बेली की गिल्ल‍ियां उड़ा दी. बेली OUT हो गए, उन्हें धोनी ने स्टंप किया. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद को मैक्सवेल ने स्ट्रेट बाउंड्री के ऊपर से Six के लिए पहुंचा दिया और अंतिम गेंद पर चौका चड़ा.
45वां ओवरः उमेश यादव ने इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा. उन्होंने ओवर में सिर्फ 1 रन दिया.

Advertisement

 

40th over ऑस्ट्रेलिया 218/3, फिंच 96, मैक्सवेल 01, शमी 8-0-44-1
36वां ओवरः ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग पॉवरप्ले लिया. गेंदबाजी में बदलाव मोहम्मद शमी को धोनी ने थमाई गेंद. फिंच ने 2 रन के साथ शमी का स्वागत किया. अगली गेंद डॉट तो उसके बाद 1 रन और फिंच के खाते में. स्मिथ ने भी एक रन लेकिर फिंच को वापस स्ट्राइक दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 200 रन भी पूरे हो गए हैं.
37वां ओवरः पटेल की वापसी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी पटेल की गेंद पर कोई रिस्क नहीं ले रहे हैं. फिंच इस ओवर में 91 रनों तक पहुंच चुके हैं. अक्षर ने एक वाइड गेंद फेंकी. इस ओवर में अक्षर ने छह रन खर्च डाले.
38वां ओवरः शमी गेंदबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 62 रनों की जरूरत रह गई है. भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी. इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. 47 मैचों में करीब 33 की औसत से स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए हैं. शमी ने इस ओवर में 2 रन दिए.
39वां ओवरः अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर फिंच ने लिया एक रन. और उसके बाद स्मिथ ने जड़ा शानदार चौका. पटेल के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन बनाए. हर ओवर के साथ ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच का फासला कम होता जा रहा है.
40वां ओवरः शमी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद पर फिंच ने एक रन लिया. फिंच अपने छठे शतक से महज पांच रन दूर हैं. OUT शमी ने स्मिथ को किया आउट. शमी ने स्लोअर बाउंसर फेंकी और स्मिथ इसे शॉर्ट मिडविकेट पर खेल बैठे. वहां खड़े आर अश्विन ने कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा. स्मिथ 52 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई. ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही थर्ड मैन पर खेलकर एक रन लेकर खाता खोला. फिंच ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया.

Advertisement

35th over ऑस्ट्रेलिया 196/2, फिंच 86, स्मिथ 37, यादव 7-1-46-1
31वां ओवरः भुवी की पहली ही गेंद पर फिंच ने दो रन लिए. अगली गेंद डॉट तो तीसरी गेंद पर एक रन. ऑस्ट्रेलिया धीरे धीरे लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रहा है. भारत को मैच में बने रहने के लिए विकेट की तलाश. भुवी के इस ओवर में 5 रन खर्चे.
32वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. धोनी ने सुरेश रैना को गेंद थमा दी है. रैना ने वाइड के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की. ओवर की पहली ही गेंद को फिंच ने छक्के के लिए भेज दिया. लॉन्ग ऑन पर फिंच का शानदार छक्का. अगली गेंद पर कोई रन नहीं जबकि तीसरी गेंद पर फिंच ने दो रन लिए. इस ओवर में 10 रन बने. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिस तरह खेल रहे हैं ऐसा लग रहा है मैच आसानी से ऑस्ट्रेलिया जीत लेगा.
33वां ओवरः गेंदबाजी में एक और बदलाव. यादव को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. धोनी इस साझेदारी को तोड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं. स्मिथ ने इस ओवर में एक चौका लगाया और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 7 रन बटोरे.
34वां ओवरः रैना पर धोनी का भरोसा कायम. पहली गेंद पर कोई रन नहीं अगली गेंद वाइड. फिंच ने जड़ा एक और शानदार छक्का. छक्के के बाद ओवर में स्मिथ ने एक चौका भी जड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार ओवर 14 रन ऑस्ट्रेलियाई खाते में.
35वां ओवरः यादव सातवां ओवर फेंक रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के रन बना रहे हैं. इस ओवर में कुल पांच रन बचे. 15 ओवर बचे हैं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 72 रनों की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट बचे हैं.

Advertisement

30th over ऑस्ट्रेलिया 155/2, फिंच 60, स्मिथ 24, अश्विन 7-0-39-0
26वां ओवरः आर अश्विन एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. ऑस्ट्रेलिया ने भले दो विकेट गंवाए हों लेकिन जीत की राह पर आसानी से बढ़ती नजर आ रही है. अश्विन ने एक और किफायती ओवर फेंका और महज 3 रन ही खर्चे.
27वां ओवरः शमी की पहली ही गेंद पर स्मिथ ने शानदार चौका जड़ा. स्मिथ ने टेस्ट सीरीज में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. ओवर की पांचवीं गेंद पर 2 और आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ स्मिथ ने इस ओवर में 7 रन जोड़े.
28वां ओवरः अश्विन को विकेट की तलाश है लेकिन स्मिथ और फिंच बहुत आराम से उन्हें खेल रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में पांच रन खर्चे.
29वां ओवरः भुवनेश्वर को गेंदबाजी आक्रमण में वापस लाया गया. भुवी ने 6 ओवर में 17 रन ही दिए थे. स्मिथ ने पहली गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद डॉट रही तो तीसरी गेंद पर भुवी दिशा भटक गए. वाइड गेंद और ऑस्ट्रेलिया को मिल गया एक एक्स्ट्रा रन. ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच ने एक रन लिया. दोनों बल्लेबाज आसानी से एक-एक रन बटोर रहे हैं. आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की ओर खेलकर स्मिथ ने एक रन और जोड़ा अपने खाते में.
30वां ओवरः अश्विन ने इस ओवर में 10 रन खर्च डाले. दोनों चौके स्मिथ के बल्ले से निकले. स्मिथ शानदार लय में नजर आ रहे हैं और भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

25th over ऑस्ट्रेलिया 124/2, फिंच 53, स्मिथ 2, शमी 4-0-28-0
21वां ओवरः पटेल एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. फिंच को पहली गेंद फुल ऑन मिडिल. फिंच ने ड्राइव किया और सीधा मिड ऑफ फील्डर के पास गई गेंद, कोई रन नहीं. अगली गेंद लॉन्ग ऑफ पर खेलकर फिंच ने दो रन बटोरे. दो गेंद डॉट और पांचवीं गेंद पर फिंच ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर में महज तीन रन.
22वां ओवरः अश्विन और अक्षर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं. पहली चार गेंद में 2 रन बने. चौथी गेंद पर फिंच ने चौका जड़ा. और आखिरी गेंद पर एक रन ले लिया. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन बनाए.
23वां ओवरः अक्षर पटेल की पहली गेंद पर फिंच ने एक रन लिया, अगली दो गेंदों पर भी एक-एक रन बने. OUT... वाटसन को क्लीन बोल्ड कर अक्षर ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. अक्षर की शानदार गेंदबाजी वाटसन का ऑफ स्टंप उखड़ा. धोनी का मंत्रा कम रन दो और विकेट झटको एक बार फिर काम आया. वाटसन 39 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए आए स्टीवन स्मिथ. आखिरी दो रन पर कोई रन नहीं. 3 रन देकर अक्षर ने इस ओवर में एक अहम विकेट झटका.
24वां ओवरः अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. दोनों गेंदबाज रनों की गति पर ब्रेक लगाने में जुटे हुए हैं. इस ओवर में अश्विन ने 3 रन खर्चे.
25वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. धोनी ने शमी को गेंद पकड़ाई. पहली ही गेंद पर फिंच ने एक रन लिया. इस दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली अपनी ब्लू जर्सी पर INDIA दिखा कर दर्शकों के साथ मस्ती करते नजर आए. दर्शकों ने भी विराट का अभिवादन बड़े मजे से स्वीकार किया. स्मिथ ने एक रन लेकर फिंच को फिर मौका दिया. ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर फिंच ने पचासा पूरा किया. फिंच के वनडे करियर की छठी हाफसेंचुरी. शमी ने इस ओवर में 6 रन दिए.

Advertisement

20th over ऑस्ट्रेलिया 102/1, फिंच 35, वाटसन 39, अश्विन 2-0-12-0
16वां ओवरः यादव अपने पिछले ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे. यादव ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर वाटसन पर जरा भी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. वाटसन ने इस ओवर में जड़ा एक और चौका. ऑस्ट्रेलिया ने इस ओवर में 7 रन बटोरे.
17वां ओवरः अक्षर पटेल इस ओवर में थोड़ा बेहतर नजर आए. लाइन और लेंथ पर कंट्रोल करते हुए दिखे अक्षर और इस ओवर में महज 3 रन खर्चे.
18वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. धोनी ने आर अश्विन को गेंद थमाई. अश्विन को आसानी से खेल रहे हैं वाटसन और फिंच. अश्विन के पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वाटसन ने शानदार छक्का जड़ा. पहले ही ओवर में वाटसन ने अश्विन पर दबाव बना दिया है. अश्विन ने पहली ही ओवर में 10 रन खर्च डाले.
19वां ओवरः पटेल पिछले ओवर के बाद कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं. अपने चौथे ओवर में उन्होंने महज दो रन खर्चे.
20वां ओवरः अश्विन के सामने वाटसन हैं. धोनी लगातार अश्विन का हौसला बढ़ा रहे हैं. दो गेंद डॉट के बाद तीसरी गेंद पर वाटसन ने एक रन लिया. फिंच ने चौथी गेंद डॉट खेली जबकि पांचवीं गेंद पर एक रन गया. आखिरी गेंद पर बिना रन दिए अश्विन ने पहले ओवर में 10 रन खर्चने के बाद अच्छी वापसी की.

15th over ऑस्ट्रेलिया 78/1, फिंच 31, वाटसन 19, पटेल 2-0-11-0
11वां ओवरः भुवी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 11वें ओवर में भी भुवी ने महज एक रन ही खर्च किया.
12वां ओवरः उमेश यादव विकेट लेने के बाद से वापसी कर चुके हैं. 12वां ओवर उन्होंने मेडन फेंका. भारत की ओर से ये पहला मेडन ओवर था.
13वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. धोनी ने अक्षर पटेल को गेंद थमाई. वाटसन ने चौके के साथ पटेल का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत किया. प्वॉइंट के पीछे वाटसन का अच्छा शॉट और अक्षर की खराब शुरुआत. अगली गेंद अक्षर ने अच्छी डाली और वाटसन कोई रन नहीं बना सके. इस ओवर में एक रन और गया. अपने पहले ओवर में अक्षर ने 5 रन खर्चे.
14वां ओवरः उमेश यादव एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. लगातार सातवीं गेंद उन्होंने डॉट डाली. वाटसन ने जड़ा शानदार चौका. वाटसन ने इस ओवर में कुल 2 चौके जड़े और मेडन ओवर की कसर इस ओवर में निकाल ली.
15वां ओवरः पटेल की पहली गेंद फिंच कोई रन नहीं बना सके. अगली गेंद पर जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकार दी. अच्छा फैसला. अक्षर की अपील का जवाब फिंच ने चौके से दिया. इस ओवर में कुल 6 रन बने.

10th over ऑस्ट्रेलिया 56/1, फिंच 24, वाटसन 4, यादव 2-0-17-1
छठा ओवरः शमी ने इस ओवर में अच्छी वापसी की और महज दो रन खर्चे. हालांकि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव डालना होगा अगर यह मैच जीतना है.
7वां ओवरः भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 4 रन खर्चे. भारत को विकेट की सख्त जरूरत. फिंच और वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दे दी है.
8वां ओवरः शमी के इस ओवर में दो चौके पड़े. एक फिंच दो दूसरा वार्नर के बल्ले से निकला. कुल 11 रन इस ओवर में गए.
9वां ओवरः भुवी गेंदबाजी जारी रखे हुए हैं. भुवी फिंच और वार्नर को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने महज 2 रन खर्चे.
10वां ओवरः यादव को गेंदबाजी के लिए वापस लाया गया. गेंदबाजी में बदलाव के साथ ही भारत को मिला पहला विकेट. यादव की गेंद पर वार्नर ने खेला ऊंचा शॉट. पुल शॉट हवा में काफी ऊंचा गया और सुरेश रैना ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. वार्नर का विकेट भारत के लिए बहुत अहम था. 22 गेंद पर 3 चौकों की मदद से वार्नर ने 24 रन बनाए. वार्नर के बाद वाटसन बल्लेबाजी के लिए आए. रन के लिए दौड़ चुके थे फिंच तो स्ट्राइक उन्हें मिली. एक रन लेकर उन्होंने वाटसन को स्ट्राइक दी. वाटसन ने शानदार चौका जड़ा और अपना खाता खोला.

5th over ऑस्ट्रेलिया 32/0, फिंच 14, वार्नर 14, कुमार 3-0-10-0
पहला ओवरः ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 268 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से पहला ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार. फिंच को पहली तीन गेंद पर भुवी ने कोई रन नहीं बनाने दिया. चौथी गेंद वाइड फेंक दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खाते में पहला रन वाइड गेंद से जुड़ा. फिंच अगली गेंद पर एक रन लेने में कामयाब. वार्नर ने पहली गेंद डॉट खेली और दूसरी गेंद पर तीन रन ले लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 5 रन बनाए.
दूसरा ओवरः दूसरे छोर से गेंदबाजी की बागडोर संभालने आए उमेश यादव. वार्नर ने पहली ही गेंद पर दो रन लिए. वार्नर ने एक रन लेकर फिंच को मौका दिया. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला चौका पड़ा. फिंच ने स्लिप को मिस करते हुए शॉट जड़ा और चार रन ऑस्ट्रेलिया के खाते में जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के खाते में दूसरे ओवर में 13 रन जुड़े. उमेश यादव अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं.
तीसरा ओवरः कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करना जारी रखा और अपने दूसरे ओवर में महज 2 रन खर्चे. भुवी की अच्छी गेंदबाजी.
चौथा ओवरः उमेश की पिटाई देख कप्तान धोनी ने गेंद मोहम्मद शमी को पकड़ाई. चौथे ओवर में भी दो चौके पड़े दोनों वार्नर के बल्ले से निकली. भारत ने इस ओवर में 9 रन खर्च दिए.
5वां ओवरः कुमार एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी जारी रखते हुए. भुवी ने इस ओवर में तीन रन खर्चे. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

50th over भारत- 267/8, अश्विन 14, शमी 2, फॉकनर 10-0-63-1
46वां ओवरः संधू अपना आखिरी ओवर फेंकने आ गए हैं. शर्मा ने एक रन लिया. अगली गेंद पर दो रन लेकर अश्विन ने अपना खाता खोला. अगली गेंद पर एक रन. बाउंड्री नहीं आ रही है और भारतीय बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करके स्कोरकार्ड आगे बढ़ा रहे हैं. डेथ ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं. संधू ने इस ओवर में 6 रन देकर 10 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट के साथ अपना कोटा पूरा किया.
47वां ओवरः फॉकनर गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा. लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर शर्मा ने जड़ा छक्का. इस तरह से वो 136 रनों पर पहुंच गए हैं. अश्विन फिलहाल 6 रन पर खेल रहे हैं.
48वां ओवरः कमिंस गेंदबाजी के लिए आ गए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन चुराया. शर्मा ने उड़ाकर शॉट खेला लेकिन भारत के खाते में महज एक रन जुड़ा. अश्विन के पैड पर लगी गेंद, कमिंस की अपील और अंपायर ने नकारा. लेग बाई से मिला एक रन. शर्मा ने फिर लिया एक रन. भारत को एक-एक रन नहीं अब एक बड़े ओवर की जरूरत है. आखिरी गेंद पर सिंगल लेने के बाद अश्विन के पास रहेगी स्ट्राइक.
49वां ओवरः स्टार्क अपना आखिरी ओवर फेंकने आ गए हैं. उनका पांचवां विकेट हो जाता लेकिन पैट कमिंस ने मुश्किल कैच ड्रॉप किया. अश्विन और शर्मा ने दौड़कर दो रन पूरे किए. दूसरी गेंद पर भी दो रन. भारत को बाउंड्री की बहुत जरूरत है. तीसरी गेंद पर लेग बाई रन. रोहित शर्मा स्ट्राइक पर. OUT स्टार्क को बड़ी सफलता. रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में मिडविकेट पर उड़ाकर शॉट खेलना चाहते थे गेंद गई सीधे मैक्सवेल के हाथों में. रोहित शर्मा 139 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 138 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार आते ही आउट. स्टार्क का आज दिन है. भुवी को आउट कर उनका छठा विकेट. स्टार्क की आखिरी गेंद झेलने आए मोहम्मद शमी. ब्लॉक होल में गेंद और शमी ने विकेट बचाया.
50वां ओवरः फॉकनर आखिरी ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर आर अश्विन ने एक रन लिया. स्ट्राइक पर आ गए हैं शमी. शमी ने एक रन लिया और अश्विन को वापस स्ट्राइक थमाई. स्लोअर डिलीवरी और अश्विन बीट हुए. एक रन और भारत के खाते में जुड़े. डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज छा गए. एक रन और. भारतीय पारी के आखिरी गेंद और एक रन के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 268 का लक्ष्य दिया.
अगारकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके स्टार्कः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 42 रन देकर 6 विकेट लेते हुए अजित अगारकर ने इस ग्राउंड पर सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था. स्टार्क ने 6 विकेट तो झटके लेकिन 43 रन खर्च के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए.

45th over भारत- 237/6, शर्मा 127, अश्विन 0, स्टार्क 9-2-39-4
41वां ओवरः भारत को अब रनरेट बढ़ाने की जरूरत है. फॉकनर ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. दूसरी गेंद पर शर्मा ने 2 रन लिए. आखिरी तीन गेंद पर तीन सिंगल के साथ भारत ने इस ओवर से पांच रन बटोरे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गुड लेंथ डिलीवरी फेंक रहे हैं. शर्मा और धोनी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं.
42वां ओवरः संधू को गेंदबाजी में वापस लाया गया. पहली गेंद पर शर्मा ने एक रन लिया. अगली गेंद पर धोनी ने एक रन चुराया. तीसरी गेंद वाइड गई और हैडिन भी इसे पकड़ नहीं सके. धोनी और शर्मा ने दो रन दौड़कर पूरे किए. भारत को एक्स्ट्रा गेंद के साथ तीन रन भी अतिरिक्त मिले. इस ओवर में भारत ने 8 रन बटोरे.
43वां ओवरः फॉकनर की जगह स्टार्क को गेंद थमाई गई. स्टार्क ने ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की. रोहित शर्मा ने आखिरी समय पर बल्ले का मुंह खोला और गेंद को चार रन के लिए दिशा दी. थर्ड मैन एरिया में जड़ा चार रन. अगली गेंद डॉट. स्टार्क ने ब्लॉक होल में गेंद डाली, एक रन लेकर शर्मा ने धोनी को मौका दिया. गेंद जाकर धोनी के पैड पर लगी. कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर धोनी ने डीप मिडविकेट पर शॉट खेला और भारत को इस ओवर में 8 रन मिल गए.
44वां ओवरः संधू की पहली गेंद पर शर्मा ने दो रन जोड़े. धोनी और शर्मा के बीच तालमेल अच्छा. शर्मा ने अगली गेंद पर एक रन लिया. धोनी दूसरा रन भी चाहते थे लेकिन एक रन पर ही संतोष करना पड़ा. अगली गेंद पर धोनी ने एक रन लेकर शर्मा को मौका दिया. शर्मा ने गेंद का वेट किया और वाइड लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उड़ाकर खेला झन्नाटेदार शॉट. छक्के से कुछ इंच चूका शॉट और भारत के खाते में जुड़े 4 रन और. चौके के बाद शर्मा ने एक रन लिया और धोनी स्ट्राइक पर आए. धोनी ने आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हो चुकी है.
45वां ओवरः स्टार्क धोनी को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. पहली गेंद डॉट. OUT... स्टार्क ने धोनी को क्लीन बोल्ड कर दिया. धोनी शॉट खेलने में जल्दबाजी कर गए. और गेंद जाकर विकेट से टकरा गई. धोनी ने 31 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. धोनी के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. स्टार्क की शानदार गेंदबाजी और पहली ही गेंद पर बीट हुए अक्षर पटेल. मिशेल स्टार्क के खाते में एक और विकेट. शानदार यॉर्कर, लेट स्विंग कराते हुए स्टार्क ने अक्षर पटेल को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. 2 गेंद पर 0 रन बनाकर अक्षर पटेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए आ गए हैं आर अश्विन. स्टार्क का शानदार ओवर कोई रन नहीं दिया है अब तक और दो विकेट ले चुके हैं. आखिरी गेंद भी डॉट. शानदार ओवर डबल विकेट मेडन ओवर...

40th over भारत- 206/4, शर्मा 107, धोनी 12, कमिंस 9-0-48-0
36वां ओवरः कमिंस के सामने शर्मा और पहली गेंद डॉट. अगली गेंद पर एक रन लेकर शर्मा 99 के स्कोर पर पहुंचे. धोनी ने दो डॉट गेंद खेलकर जड़ा अपनी पारी का पहला चौका. भारत के खाते में इस ओवर में 5 रन ही जुड़े.
37वां ओवरः रोहित शर्मा 99 रन पर हैं स्टार्क गेंदबाजी करने आए. शर्मा ने एक रन लेकर शानदार शतक जड़ा. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन शर्मा ने धीरे धीरे पारी को संभाला और संवारा. सौरव गांगुली के बाद एमसीजी पर सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शर्मा. इस ओवर में महज दो रन बने.
38वां ओवरः कमिंस गेंदबाजी करने आए. पहली तीन गेंद डॉट और आखिरी तीन गेंदों पर सिंगल रन. 1 रन बनाकर रोहित शर्मा इस ग्राउंड पर भारत की ओर से वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड गांगुली के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने इस ग्राउंड पर 100 रन बनाए हैं.
39वां ओवरः फॉकनर के ओवर की शुरुआत धोनी ने चौके से की, लेकिन इसके बाद पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बना.
40वां ओवरः कमिंस के इस ओवर में शर्मा ने 1 रन से शुरुआत की. धोनी ने एक रन लेकर फिर से शर्मा को स्ट्राइक दी. तीसरी गेंद डॉट, जबकि चौथी गेंद पर शर्मा ने शानदार चौका जड़ा. शर्मा ने एक रन लिया. कमिंस ने इस ओवर में 7 रन खर्चे.

Rohit century रोहित शर्मा के वनडे करियर की छठी सेंचुरी
रोहित शर्मा ने स्टार्क के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 109 गेंद पर 6 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. सौरव गांगुली के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सेंचुरी बनाने वाले रोहित महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

35th over भारत- 185/4, शर्मा 98, रैना 51 पर आउट, स्टार्क 6-1-29-2
31वां ओवरः फॉकनर के इस ओवर में भारत के खाते में 6 रन जुड़े. फॉकनर ने एक नोबॉल भी फेंकी, इसके अलावा रैना और रोहित शर्मा ने स्ट्राइक रोटेट करके बाकी पांच रन बटोरे.
32वां ओवरः संधू अपना 7वां ओवर फेंकने आए. भारत के लिए अच्छा ओवर और कुल 7 रन भारत के खाते में जुड़े. ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा ने चौका जड़ा. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. रोहित अपनी सेंचुरी के करीब पहुंच रहे हैं तो रैना पचासा से महज चार रन दूर हैं.
33वां ओवरः फॉकनर के इस ओवर में रैना ने पहली गेंद पर एक रन लिया, रैना ने भी एक रन लिया. तीसरी गेंद डॉट और चौथी गेंद पर एक रन और. आखिरी दो गेंद पर शर्मा ने लगातार दो चौके जड़े. इसके साथ ही रोहित 94 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. रैना अपने 33वें वनडे पचासा से दो रन दूर हैं.
34वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. शेन वाटसन को ओवर थमाया गया. वाटसन ने पहली गेंद गुड लेंथ की फेंकी. रैना ने अच्छे से डिफेंड किया. अगली गेंद वाइड और भारत के खाते में जुड़ा एक और एक्स्ट्रा रन. फिर से डॉट बॉल. एक रन लेकर रैना 49 रनों तक पहुंचे. शर्मा ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अगले ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखी. अच्छा ओवर भारत के खाते में महज 3 रन जुड़े. शर्मा 95 और रैना 49 पर.
35वां ओवरः स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर एक रन लेकर शर्मा ने रैना को बल्लेबाजी का मौका दिया. भारत ने पॉवरप्ले भी ले लिया है. रैना ने एक रन लेकर वनडे करियर का 33वां पचासा पूरा किया. शर्मा ने एक रन लिया और 97 रन पर पहुंच गए हैं. फिर एक रन और शर्मा स्ट्राइक पर आए. एक रन लेकर शर्मा पहुंचे 98 रन पर. ओवर की आखिरी गेंद पर रैना आउट. मैक्सवेल ने मिडऑफ पर रैना का कैच लपका. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़े.

30th over भारत- 153/3, शर्मा 77, रैना 43, संधू 6-0-27-1
26वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव. संधू को जॉर्ज बेली ने एकबार फिर गेंद थमाई. संधू एक विकेट ले चुके हैं. संधू कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और भारतीय बल्लेबाजों के आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं. इस ओवर में रोहित शर्मा के खिलाफ अपील लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. कुल दो ही रन भारत के खाते में जुड़े.
27वां ओवरः गेंदबाजी में एक और बदलाव ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया. मैक्सवेल राइटआर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. मैक्सवेल के इस ओवर में शर्मा ने एक चौका जड़ा और एक रन लिया. शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत के खाते में इस ओवर में 5 रन जुड़े.
28वां ओवरःसंधू का स्वागत शर्मा ने एक रन किया. अगली ही गेंद पर रैना ने भी एक रन ले लिया. पहली चार गेंदों पर सिंगल लेने के बाद पांचवीं गेंद पर शर्मा ने लेग बाउंड्री पर शॉट खेला और 3 रन के लिए भागे. आखिरी गेंद पर चौका और भारत के लिए शानदार ओवर रहा. भारत के खाते में इस ओवर में 11 रन जुड़े.
29वां ओवरः रैना और शर्मा मैक्सवेल को निशाना बना रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज रन बटोरने में जुटे हुए हैं. मैक्सवेल के ओवर की शुरुआत बिना रन से. फिर शर्मा ने तीन रन के लिए शॉट खेला, रैना ने दो रन जोड़े. रैना के बल्ले से निकला शानदार चौका. भारत ने इस ओवर में 9 रन अपने खाते में जोड़े.
30वां ओवरः पिछले ओवर में 11 रन खर्चने वाले संधू छठा ओवर फेंकने आ गए हैं. पिछले ओवर के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहली तीन गेंदों पर 1 रन ही दिए. लेकिन चौथी गेंद लेग स्टंप पर फेंकी और सुरेश रैना ने इसे चौके के लिए भेज दिया. खराब गेंदबाजी. रैना इस तरह से 50 रन के करीब पहुंच गए हैं. पांचवीं गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं गया.

25th over भारत- 121/3, शर्मा 62, रैना 26, फॉकनर 4-0-24-1
24वां ओवरः वाटसन के इस ओवर में भारत की ओर से 4 रन बने.
25वां ओवरः फॉकनर के इस ओवर में 4 रन जुड़े भारत के खाते में.

23rd over भारत- 113/3, शर्मा 58, रैना 23, फॉकनर 3-0-20-1
21वां ओवरः कमिंस ने यह ओवर फेंका, भारत ने इस ओवर में 7 रन बटोरे. शर्मा ने इस ओवर में शानदार चौका जड़ा. और अपने पचासा के और करीब पहुंच गए.
22वां ओवरः वाटसन के इस ओवर में रैना के बल्ले से एक चौका निकला और भारत ने कुल 8 रन बटोरे. रैना और शर्मा मिलकर रनरेट बढ़ाने में जुट गए हैं.
23वां ओवरः 49 रन पहुंचे रोहित शर्मा के सामने फॉकनर गेंदबाजी के लिए आए. पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. फिफ्टी पूरी करने की बेचैनी शर्मा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. ओवर की चौथी गेंद और शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का. छक्के के साथ शर्मा ने शानदार 50 रन पूरे किए. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन शर्मा ने एक छोर संभाले रखा. शर्मा के करियर की 24वीं हाफसेंचुरी. इस ओवर में भारत ने कुल 9 रन बटोरे. इस ओवर में जड़े गए छक्के के साथ रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड भी बना डाला. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक इनिंग में किसी भी भारतीय द्वारा लगाए गए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं.

20th over भारत- 83/3, शर्मा 43, रैना 14, वाटसन 5-0-18-0
18वां ओवरः शेन वाटसन ने गेंदबाजी जारी रखी. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने 1 रन लिया. इस ओवर में कुल 5 रन बने. रैना और रोहित छोर बदल रहे हैं और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं.
19वां ओवरः कमिंस अपना पांचवां ओवर फेंकने आए. इस ओवर में एक चौका पड़ा. रैना के बल्ले से शानदार शॉट निकला और उन्होंने अपनी पारी का पहला चौका जड़ा.
20वां ओवरः रैना ने वाटसन के इस ओवर की शुरुआत चौके से की. रैना ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि अब वो खुलकर शॉट खेलना चाह रहे हैं. अगली दो गेंद डॉट गईं तो अगली गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने शर्मा को मौका दिया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.

17th over भारत- 72/3, शर्मा 39, रैना 2, स्टार्क 5-1-24-1
14वां ओवरः शेन वाटसन अपना दूसरा ओवर फेंकने आए. इस ओवर में 3 रन बने. रैना और शर्मा दोनों संभलकर खेल रहे हैं कि अब कोई और विकेट ना गिरे.
15वां ओवरः स्टार्क अपना दूसरा स्पेल फेंकने आ गए हैं. पहले स्पेल में उन्होंने एक विकेट लिया था. भारत के लिए इस ओवर में एक भी रन नहीं बना. ऑस्ट्रेलिया ने मैच का पहला मेडन ओवर फेंका.
16वां ओवरः वाटसन एक छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. वाटसन के इस ओवर में दो रन ही गए. भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं दिख रहा है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
17वां ओवरः स्टार्क ने शर्मा को इस ओवर की पहली गेंद पर रन नहीं बनाने दिया. लेकिन दूसरी गेंद को शर्मा ने सीधे छक्के के लिए पहुंचाया. शॉर्ट डिलीवरी को शर्मा ने लेग फील्डर के ऊपर से छक्के के लिए पहुंचाया. एक एक्स्ट्रा रन वाइड से गया और आखिरी गेंद पर शर्मा ने एक रन लिया.

13th over भारत- 59/3, शर्मा 29, रैना 0, फॉकनर 2-0-11-1
10वां ओवरः संधू के इस ओवर में कुल चार रन बने, एक वाइड गेंद से जबकि रोहित शर्मा ने इस ओवर में सिंगल और दो रन लिए. कोहली फिलहाल क्रीज पर पैर जमाने में लगे हुए हैं.
11वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव जेम्स फॉकनर को कप्तान जॉर्ज बेली ने गेंद थमाई. इस ओवर में 8 रन बने.
12वां ओवरः गेंदबाजी में एक और बदलाव. शेन वाटसन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में तीन रन बने. भारत रन के लिए संघर्ष करते नजर आ रहा है.
13वां ओवरः फॉकनर ने इस ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका दिया. पहली तीन गेंद पर तीन रन बने. चौथी गेंद डॉट रही जबकि पांचवीं गेंद पर विराट कोहली कप्तान जॉर्ज बेली को कैच थमाकर आउट हो गए. विराट ने 16 गेंद पर 9 रन बनाए. विराट के आउट होने के बाद रैना बल्लेबाजी के लिए आए.

9th over भारत- 41/2, शर्मा 21, कोहली 1, कमिंस 4-0-19-0
पहली गेंदः कमिंस अपना चौथा ओवर डालने आ गए हैं. शर्मा ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया.
दूसरी गेंदः दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.
तीसरी गेंदः शर्मा ने तीसरी गेंद भी डॉट खेली.
चौथी गेंदः गुड लेंथ डिलीवरी, शर्मा कोई रन नहीं बना सके.
पांचवीं गेंदः शानदार चौका. बढ़िया कवर ड्राइव और भारत के खाते में जुड़े चार रन.
छठी गेंदः आखिरी गेंद पर शर्मा ने लिया एक रन.
वाइड गेंदः भारत के खाते में वाइड से एक एक्स्ट्रा रन जुड़ा.

8th over भारत- 36/2, शर्मा 16, कोहली 1 संधू 2-0-5-1
पहली गेंदः संधू के वनडे करियर का दूसरा ओवर. शर्मा ने एक रन लेकर रहाणे को बल्लेबाजी का मौका दिया.
दूसरी गेंदः OUT, भारत को रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा. संधू की शानदार गेंदबाजी. विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे रहाणे. 22 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट. संधू के वनडे करियर का पहला विकेट.
तीसरी गेंदः विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और पहली गेंद पर कोई रन नहीं.
चौथी गेंदः गुड लेंथ डिलीवरी, कोहली ने डिफेंड किया और इस गेंद पर कोई रन नहीं.
पांचवीं गेंदः कोहली ने 1 रन के साथ खाता खोला.
वाइड गेंदः भारत के खाते में वाइड से एक एक्स्ट्रा रन जुड़ा. छठी गेंदः गुड लेंथ डिलीवरी, शर्मा ने एक रन चुराया.

7th over भारत- 32/1, रहाणे 12, शर्मा 14, कमिंस 3-0-14-0
पहली गेंदः कमिंस दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. फुलर डिलीवरी शर्मा ने कोई रन नहीं लिया.
दूसरी गेंदः कमिंस की शॉर्ट वाइड गेंद. कोई रन नहीं.
तीसरी गेंदः तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.
चौथी गेंदः 140kps रफ्तार की गेंद. शर्मा बीट हुए.
वाइड गेंदः भारत के खाते में एक एक्स्ट्रा रन जुड़ा.
पांचवीं गेंदः शर्मा ने एक रन लेकर रहाणे को मौका दिया.
छठी गेंदः आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.

6th over भारत- 30/1, रहाणे 12, शर्मा 13, संधू 1-0-1-0
पहली गेंदः गेंदबाजी में बदलाव, संधू को गेंदबाजी का मौका मिला. पहले भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं संधू. पहली गेंद पर शर्मा उनके सामने. और कोई रन नहीं
दूसरी गेंदः संधू को अच्छा बाउंस मिल रहा है. अच्छी गेंदबाजी. कोई रन नहीं.
तीसरी गेंदः शर्मा ने एक रन लिया और रहाणे को बल्लेबाजी का मौका मिला.
चौथी गेंदः एक और डॉट गेंद.
पांचवीं गेंदः कोई रन नहीं.
छठी गेंदः आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.

5th over भारत- 29/1, रहाणे 12, शर्मा 12, स्टार्क 3-0-16-0
वाइड गेंदः स्टार्क के इस ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से.
पहली गेंदः स्टार्क के सामने रहाणे, रहाणे ने गेंद को छोड़ा और कोई रन नहीं मिला.
दूसरी गेंदः एक और डॉट बॉल.
तीसरी गेंदः अच्छी गेंदबाजी रहाणे को रन लेने का मौका नहीं दे रहे हैं स्टार्क.
चौथी गेंदः एक और डॉट गेंद.
पांचवीं गेंदः वाइड गेंद फेंकने के बाद स्टार्क की अच्छी वापसी.
छठी गेंदः आखिरी गेंद पर रहाणे ने दो रन लिए.

4th over भारत- 26/1, रहाणे 10, शर्मा 12, कमिंस 2-0-12-0
पहली गेंदः कमिंस के सामने रोहित शर्मा, कोई रन नहीं.
दूसरी गेंदः कमिंस के सामने रोहित शर्मा, कोई रन नहीं.
तीसरी गेंदः कमिंस के सामने रोहित शर्मा, कोई रन नहीं.
चौथी गेंदः भारतीय पारी का पहला छक्का. शर्मा ने सीधे छक्के के लिए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. याद रहे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है.
पांचवीं गेंदः शर्मा का शानदार शॉट. शानदार टाइमिंग के साथ खेला गया शॉट, डीप मिडविकेट गैप में खेला और भारत के खाते में जुड़े 4 रन और.
छठी गेंदः इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 10 रन. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

3rd over भारत- 16/1, रहाणे 10, शर्मा 2 स्टार्क 2-0-13-0
पहली गेंदः स्टार्क के सामने शर्मा. गेंद गई विकेटकीपर के पास और इस गेंद पर कोई रन नहीं.
दूसरी गेंदः शर्मा ने कलाई के सहारे लॉन्ग लेग पर भेज एक रन लिया.
तीसरी गेंदः रहाणे के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला चौका. इनसाइड एज, लगा और रहाणे भाग्यशाली रहे कि उन्हें चार रन मिले.
वाइड गेंदः मैच की पहली वाइड गेंद.
चौथी गेंदः स्टार्क की गेंद पर रहाणे ने कोई रन नहीं लिया. अच्छी गेंदबाजी और वाइड फेंकने के बाद अच्छा कमबैक.
पांचवीं गेंदः रहाणे के बल्ले से निकला एक और चौका. शानदार शॉट गली में स्टीवन स्मिथ को बीट करते हुए गेंद बाउंड्री के बाहर.
छठी गेंदः आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं, लेकिन भारत के लिए अच्छा ओवर, कुल 10 रन भारत के खाते में जुड़े.

2nd over भारत- 6/1, रहाणे 2, शर्मा 1 कमिंस 1-0-2-0
पहली गेंदः पैट कमिंस ने दूसरे छोर से गेंदबाजी संभाली, पहली गेंद पर रहाणे उनके सामने. रहाणे ने गेंद को छोड़ा.
दूसरी गेंदः दूसरी गेंद पर भी रहाणे को नहीं मिला कोई रन.
तीसरी गेंदः तीसरी गेंद भी डॉट.
चौथी गेंदः रहाणे ने दो रन लिए. कलाई के सहारे खेलकर रहाणे ने अपना खाता खोला.
पांचवीं गेंदः ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं.
छठी गेंदः इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बना. ओवर से भारत के खाते में जुड़े दो रन.

1st over भारत- 4/1, रहाणे 0, शर्मा 1 स्टार्क 1-0-3-1
पहली गेंदः भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है. मिशेल स्टार्क के सामने रोहित शर्मा हैं. शॉर्टर लेंथ की गेंद पर रोहित शर्मा ने फ्लिक किया और भारत के खाते में जुड़ा पहला रन.
दूसरी गेंदः शिखर धवन को स्टार्क की दूसरी डिलीवरी. अच्छी गेंद, भारत को दो रन जरूर मिले लेकिन धवन ज्यादा सहज नजर नहीं आए.
तीसरी गेंदः आउट की अपील... स्टार्क की गेंद धवन के पैड से लगी और जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. बहुत खूबसूरत गेंदबाजी. कोई रन नहीं.
चौथी गेंदः एक और खूबसूरत गेंद. धवन पूरी तरह से बीट हुए.
पांचवीं गेंदः OUT ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली सफलता. धवन दो रन बनाकर स्लिप में एरोन फिंच को कैच थमा बैठे. 4 गेंद पर 2 रन बनाकर धवन आउट. धवन की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय.
छठी गेंदः अजिंक्य रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. स्टार्क की गेंद लेग पर. लेग बाई से भारत के खाते में एक और रन.

Team news ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल का पहला खिलाड़ी शामिल
प्लेइंग इलेवन-
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, जॉर्ज बेली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, गुरिंदर संधू

 

Toss result भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ट्राई सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में खेला जा रहा है. मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच डे-नाइट होगा और टीम इंडिया में ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ट्राई सीरीज के पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था.

 

Advertisement
Advertisement