बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गंवाते ही श्रीलंका ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन, लंकाई टीम इस रिकॉर्ड को कभी याद रखना नहीं चाहेगी.
VIDEO: बांग्लादेश को तूफानी जीत दिला मुश्फिकुर ने किया नागिन डांस
दरअसल, श्रीलंका में जारी टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच से पहले दोनों टीमें 49-49 मैच हारकर बराबरी पर थीं. दोनों के बीच यह भी एक चुनौती थी, कि यह मैच कौन जीतता है. यानी यह तय था कि हारने वाली टीम 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच गंवाने वाली पहली टीम बन जाएगी.
आखिरकार बांग्लादेश की टीम ने बाजी मार ली और श्रीलंका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में 50 मैच गंवाने वाली पहली टीम बन गई. श्रीलंका ने अब तक 106 मैच खेले हैं, जिनमें से यह उसकी 50वीं हार रही.
ट्राई सीरीज: मुश्फिकुर-लिटन की बदौलत बांग्लादेश की रिकॉर्ड जीत
बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 72 रन) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से जीता. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी रिकॉर्ड जीत हासिल की है. वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत है.