भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. 17 अगस्त 2002 को मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में 214 रनों की पारी खेली थी. मिताली की ये पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. मिताली राज ने जब ये रिकॉर्ड बनाया था तो वो सिर्फ 19 साल की थीं. मिताली की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया वो टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 329 रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के 6 विकेट मात्र 147 रनों पर ही गिर गए. भारतीय टीम मैच में दबदबा बनाते दिख रही थी, लेकिन इसके बाद सीजे कॉनोर और एलके न्यूटन ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया और दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को संकट से उबारा. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ सधी हुई बल्लेबाजी की और स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया. इसी बीच कॉनोर (48) पर आउट हो गईं. आखिर में न्यूटन के (98) और गॉलिमैन के (65) रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए.
मिताली ने खेली मैराथन पारी
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के 2 विकेट सिर्फ 45 रनों पर ही गिर गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं मिताली ने सधी हुई शुरुआत की और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया.
मिताली ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक दिया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिताली ने कैरेन रॉल्टन 209* को पीछे छोड़कर इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया. अंत में मिताली 407 गेंदों में 214 रन बनाकर आउट हुईं. मिताली ने अपनी पारी में 17 चौके ठोके थे.
ड्रा पर खत्म हुआ था मैच
मिताली की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 467 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई लेकिन अंत में इंग्लैंड की टीम ने मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. मैच को मिताली की बेहतरीन पारी के लिए याद किया जाता है. मिताली ने इस मैच में उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था जिसके बारे में हर बल्लेबाज ख्वाब देखता है.
लंबे समय तक नहीं टिक पाया रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड के दो साल के बाद यानि साल 2004 में पाकिस्तान की किरण बलूच ने कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रनों की पारी खेलते हुए मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. किरण बलूच के द्वारा बनाया गया वह रिकॉर्ड अभी तक कायम है.