टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगभग अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर वो अच्छा नहीं खेलेंगे तो उनके विकल्प की तलाश करनी पड़ सकती है. प्रशंसक एमएसके प्रसाद के बयान से भड़क गए हैं और उन्होंने प्रसाद के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया. प्रसाद के इस बयान के बाद प्रशंसकों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसाद को जमकर खरी-खोटी सुनाई. कई यूजर्स ने तो प्रसाद को अपने करियर में झांकने की सलाह तक दे डाली.
एक यूजर ने बेहद गुस्से में लिखा, ”धोनी बिना कुछ किए टीम में नहीं रह सकते, एमएसके प्रसाद. बीसीसीआई आपको प्रसाद से एक स्टंपिंग करके दिखाने के लिए कहना चाहिए. जैसे उनके रिकॉर्ड हैं वो क्रिकेट स्टेडियम में दाखिल होने लायक भी नहीं हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा, बीसीसीआई जिसने सिर्फ 6 टेस्ट और 17 वनडे खेले हैं, वो कैसे युवराज, रैना और धोनी के बारे में कुछ भी कह सकता है.MS Dhoni Is Not An Automatic Choice: MSK Prasad 😡@BCCI ask him to do one stumping. As per his records he can't even enter cricket stadium
— ChillnBaba (@crazyCancer_ian) 15 August 2017
@BCCI a player who hv played 6 test match and 17 ODI ,MSK prasad deciding fate of players like Yuvraj,Raina and commenting on Dhoni ..WTH !!
— mahesh kumar pandey (@mahisays) 15 August 2017
Forced Dhoni to leave captaincy.. Now this idiot MSK Prasad will put pressure on Dhoni to retire from international cricket!! -_- pic.twitter.com/VC2luT2u81
— MSDian Shubham Dogra (@Shubham513) 15 August 2017
Its quite funny when a person like MSK Prasad comments abt Yuvraj's and Dhoni's contribution in Indian cricket n their existence in future.
— Aditya Namjoshi (@aditya_msd) 14 August 2017
'If #Dhoni is not delivering, we will have to look at alternatives' - MSK Prasad. Please you didn't last even for a year whilst rep #India
— Mutu Srinivasan (@Mutu_Srinivasan) 14 August 2017
How many matches have MSK Prasad played for India ? Why is he the selector of Indian Cricket board ? @BCCI #BCCI #Virat #Dhoni
— Piyush (@engineer_haav_) 14 August 2017
Wow msk Prasad record whom selected him chief selector. pic.twitter.com/OCWoCkgn4z
— chandru (@chandrusharma13) 15 August 2017
"Woh dekho loser MSK Prasad" pic.twitter.com/KyYuIx5Ivi
— DynastyCrooks (@DynastyCrooks) 15 August 2017
Aaj se pehle kabhi iss loser kaa naam bhi nahin suna tha..Chief Selector MSK Prasad needs to be kicked out .. pic.twitter.com/Wk3XhzouDi
— DynastyCrooks (@DynastyCrooks) 15 August 2017
आपको बता दें कि धोनी के बारे में बोलते हुए प्रसाद ने कहा था, अगर एमएस अच्छा खेलते हैं तो उन्हें चुनने में क्या तकलीफ है. लेकिन हां, अगर वो अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो हम उनके विकल्पों की तलाश कर सकते हैं. धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन जब तब वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
अब प्रसाद ने लीजेंड धोनी पर टिप्पणी कर दी थी तो प्रशंसकों का गुस्सा होना स्वभाविक ही था. ट्विटर पर प्रशंसकों ने प्रसाद को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई प्रसाद को उनके क्रिकेट करियर के आंकड़े दिखा कर सवाल पूछ रहा था तो कोई फनी ट्वीट कर रहा था. सोशल मीडिया पर लोग प्रसाद को कई तरह की सलाह दे रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह के प्रसाद के रिकॉर्ड हैं उन्हें किसी बड़े खिलाड़ी के बारे में फैसला लेने का कोई हक नहीं है.