ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन की जगह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे ने इंदौर वनडे से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो किसी भी बैटिंग पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं और टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई समस्या नहीं है.
रहाणे चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे लेकिन कोलकाता ने उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी. रहाणे ने अब तक वनडे में जो 81 मैच खेले हैं उनमें से 51 में उन्होंने ओपनिंग की है.
टीम से बाहर होने से ज्यादा खेल पर है ध्यान
रहाणे ने कहा, ‘‘हालात के अनुसार खुद को तैयार करना सबसे जरुरी होता है. मैं ओपनिंग,तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेल सकता हूं. शिखर धवन की चौथे वनडे में वापसी के बाद रहाणे को बाहर होना पड़ सकता है. लेकिन वह इसे चिंतित नहीं हैं और वह केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं.
रहाणे ने कहा, ‘‘मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. भविष्य में क्या होगा इस पर विचार नहीं करता हूं. मैं हर मैच में शतक जड़ने के बारे में नहीं सोचता. अगर मैं 40-50 रन भी बनाता हूं और वे टीम के काम आते हैं तो यह जरुरी है. जब शिखर आएगा तो क्या होगा मैं नहीं जानता.’’
सचिन से लिए थे टिप्स
श्रीलंका से लौटने के बाद सचिन तेंदुलकर से टिप्स लेने वाले रहाणे ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा क्योंकि सचिन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत बनने की सीख दी. उन्होंने यही कहा कि अपने खेल पर ध्यान देना क्योंकि मौका कभी मिलेगा और कभी नहीं.
रहाणे ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन पाजी ने कई मैच खेले हैं, उन्होंने मुझे बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कैसी लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने काफी सकारात्मक बातें की और उससे मेरा काफी मनोबल बढ़ा. मेरी कोशिश यही थी कि पहले मैच में जो गलती हुई उसे दोहराने से बचना है.’’
मनीष और केदार की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं
टीम इंडिया के चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव अभी तक वनडे सीरीज के दो मैचों में नहीं चल पाए हैं, लेकिन इसे रहाणे चिंता का विषय नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ इन दोनों ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से उनके साथ है.
रहाणे ने कहा, ''मनीष और केदार अच्छे खिलाड़ी हैं और अपने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है. कई बार आप सफल रहते हो और कई बार आपको असफलता भी मिलती है. हम अच्छी क्रिकेट और जीत के लिए खेलते हैं.