ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में एक विचित्र शैली की गेंदबाजी का सामना करना पड़ा. बोर्ड के प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेल रहे 24 साल के गेंदबाजी अक्षय कर्णेवार ने अपनी तरकश से ऐसे तीर निकाले जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैरान रह गए. दरअसल, अक्षय ने मैच में अपने कोटे के डाले गए 6 ओवरों में से एक ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की जो क्रिकेट में आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलता है. अपने 6 ओवरों में अक्षय ने ट्रैविस हेड का एक विकेट भी लिया है.
विदर्भ के 24 साल के अक्षय कर्णेवार को दोनों हाथों से एक जैसी काबिलियत से ऑफ स्पिन कराते हैं. अक्षय ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं हाथ से और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को दाएं हाथ से गेंद फेंकते हैं. अक्षय दाएं हाथ के बल्लेबाज बाएं हाथ से ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हैं, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए दाएं हाथ से राउंड द विकेट गेंदबाजी डालते हैं.
अक्षय जन्म से बाएं हाथ से काम करते हैं, लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर के रूप में की. इससे पहले अक्षय ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2016 में दोनों हाथ से गेंदबाजी की थी. अक्षय 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. आईपीएल 2016 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी खरीदा था.
भारत के अक्षय कर्णेवार और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ऐसे दो गेंदबाज हैं, जो अपने दोनों हाथ से गेंदबाज कर सकते हैं. श्रीलंका के कामिंडु मेडिंस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा साल 1958 में गैरी सोबर्स के सामने पाकिस्तान के दाएं हाथ के स्पिनर हनीफ मोहम्मद ने बाएं हाथ से भी गेंदबाजी की थी.