scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, एशेज सीरीज से बाहर हुए जेम्स पैटिनसन

पैटिनसन अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
जेम्स पैटिनसन
जेम्स पैटिनसन

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रामण का अहम हिस्सा जेम्स पैटिनसन अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल स्टाफ द्वारा हाल ही में पीठ में उभरी चोट की पुष्टि के बाद उनके भविष्य पर भी सवाल खड़ा हो गया है.

पैटिनसन इसी चोट के कारण भारत और बांग्लादेश के दौरे पर टीम के साथ नहीं थे. आराम करने के कुछ महीने बाद दोबारा गेंदबाजी का अभ्यास करने से उनकी चोट एक बार फिर उनकी परेशानी बन गई है.

क्रिकइंफो ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल विज्ञान के मुखिया एलेक्स कुंटूरिस के हवाले से लिखा है, " चैंपियंस ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद इंग्लैंड से लौटने के तुरंत बाद जेम्स को पीठ में दर्द की समस्या हुई. हमने इसी कारण उन्हें बांग्लादेश दौरे से बाहर रखा था और उनके दर्द पर नजर रखी थी. वह कुछ दिन आराम के बाद वापस गेंदबाजी करने आए, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें गेंदबाजी करते हुए अभी भी दर्द हो रहा है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस बार हम उनकी देखभाल कर रहे हैं, लगातार उनके स्कैन करा रहे हैं. हाल के स्कैन में पता चला है कि उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट दोबारा उभर आई है. इसलिए उन्होंने अभी गेंदबाजी करना बंद कर दिया है. इसी कारण वह शेफील्ड शील्ड और एशेज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे."

Advertisement
Advertisement