scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली और टीम इंडिया को बताया स्वीपर, फैंस ने दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि- 'स्वीपर वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और टीम इंडिया ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सफाई करते हुए
विराट कोहली और टीम इंडिया ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सफाई करते हुए

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई सीरीज खेली जाती है, उससे पहले ही जुबानी जंग का दौर शुरू हो जाता है. वनडे सीरीज से पहले एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है. यह जंग केवल खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं रही है और इसमें ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी हमेशा बीच में आ जाते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है. डेनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में विराट एक क्रिकेट स्टेडियम की सफाई कर रहे हैं. इस दौरान विराट ने हाथों में झाड़ू पकड़ा हुआ है.

इस तस्वीर को फ्रीडमैन ने ट्विटर पर डाला और लिखा कि- 'स्वीपर वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं.'

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर पिछले साल के एक मैच की है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सफाई की थी. डेनिस के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने उनको करारा जवाब दिया.

Advertisement

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया हो. पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को खेल की दुनिया का डोनाल्ड ट्रम्प और घमंडी बताया था.

Advertisement
Advertisement