scorecardresearch
 

वॉर्नर के 75 रनों की बदौलत ढाका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की वापसी, स्कोर 109/2

265 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 109/2 का स्कोर बना लिया है और अब वो जीत से 156 रन दूर हैं जबकि उनके 7 विकेट हाथ में हैं. डेविड वॉर्नर 75 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहले दो दिन टेस्ट में बांग्लादेश का पलड़ा भारी था, लेकिन तीसरे दिन उनकी दूसरी पारी 221 रनों पर ही सिमट गई और 265 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 109/2 का स्कोर बना लिया है और अब वो जीत से 156 रन दूर हैं जबकि उनके 7 विकेट हाथ में हैं. डेविड वॉर्नर 75 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

दूसरे दिन के स्कोर 45/1 आगे खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 67 रन तक तीन विकेट गिर गए थे. यहां से तमीम इकबाल ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपने 50वें टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. चौथे विकेट के लिए तमीम ने मुशफिकुर रहीम (41) के साथ 68 रन जोड़े. लंच के समय स्कोर 133 था, लेकिन लंच के बाद मेजबानों की पारी लड़खड़ा गई और चायकाल तक स्कोर 205/8 हो गया था.

Advertisement

चाय के बाद बांग्लादेश की पारी 221 रनों पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 35 रनों के अंदर गिर गए और नेथन लॉयन ने 6 विकेट लेकर इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया. एश्टन एगर ने 2 और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और 28 के स्कोर तक मैट रेंशॉ (5) और उस्मान खवाजा (1) आउट हो गए. हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर ने एक शानदार अर्धशतक पूरा किया और तीसरे विकेट के फिलहाल स्टीव स्मिथ के साथ नाबाद 81 रन जोड़ चुके हैं. अगर बांग्लादेश को इस मैच में कोई चमत्कार करना है तो कल सुबह इस जोड़ी को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा. बांग्लादेश ने आज तक कभी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में नहीं हराया है और कल उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा.

 

Advertisement
Advertisement