भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल इनहेलर लेकर मैदान में उतरे थे. निमोनिया की वजह से सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए चांडीमल ने दूसरे टेस्ट के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल किया था.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के मुताबकि इनहेलर के साथ खेलना वर्जित है. इनहेलर में प्रतिबंधित पदार्थ भी हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए चांडीमल ने आईसीसी से अनुमति ले ली थी.
श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी के मुताबिक, श्रीलंका के कप्तान सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में इनहेलर के साथ नहीं उतरेंगे. चांडीमल ने कहा है कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.
डॉक्टर ने उन्हें इनहेलर का इस्तेमाल रोकने की सलाह दी है. दरअसल, चांडीमल आईसीसी की खास इजाजत के बाद ही मैदान पर इनेलर का इस्तेमाल कर पाए.
टीम इंडिया ने लगातार दूसरा टेस्ट भी चौथे दिन ही जीत लिया था. सीरीज का अंतिम टेस्ट 12 अगस्त को पल्लेकेल में शुरू होगा. 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी विराट ब्रिगेड की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप पर है. 32 साल में अबतक किसी कप्तान ने श्रीलंका की धरती पर 3-0 से सीरीज नहीं जीती है.