scorecardresearch
 

पाकिस्तान के खिलाफ ICC वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी करेंगे फाफ डु प्लेसिस

पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान की घोषणा हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान की घोषणा हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों नें डान न्यूज के हवाले से की है. अगले महीने पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड इलेवन टीम तीन टी20 मैच खेलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पीसीबी और आईसीसी मौजूदा समय में वर्ल्ड इलेवन के खिलाड़ियों के वित्तीय और बीमा संबंधित मामलों की प्रक्रिया को ध्यान में रख रहे हैं. जब खिलाड़ियों के द्वारा कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया जाएगा, उसके बाद आने वाले दिनों में टीम की घोषणा कर दी जाएगी.

पीसीबी के चेयरमेन नजम सेठी ने सोमवार को कहा कि सात देशों से 15 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा होते हुए पाकिस्तान आने के लिए हामी भरी है. सेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तान में खेले जाने वाले वर्ल्ड इलेवन टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने हामी भरी है.

Advertisement

हालांकि, भारत ने अपने खिलाड़ी भेजने से इंकार किया है. जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को दौरे के लिए टीम को चुनने की जिम्मेदारी दी गई है. वह वर्ल्ड इलेवन के कोच भी होंगे. वर्ल्ड इलेवन को वित्तीय रूप से मदद आईसीसी दे रहा है.

वर्ल्ड सीरीज के अंतर्गत पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. गौर करने वाली बात है कि यह प्रयास पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट की वापसी के लिए किया जा रहा है.

साल 2009 में श्रीलंका टीम के ऊपर लाहौर स्टेडियम जाते हुए आतंकी हमला हो गया था. तब से ही विदेशी टीमों ने पाकिस्तान दौरे पर जाना बंद कर दिया था. साल 2015 में जिंबाब्वे ने जरूर पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन इस बीच किसी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने इस सीरीज में खासी दिलचस्पी दिखाई है और उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड इलेवन का दौरा पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा.

 

Advertisement
Advertisement