scorecardresearch
 

ICC एलीट पैनल के अधिकारियों ने क्रिकेट के नए नियमों में बदलाव पर चर्चा की

आईसीसी की तीन दिवसीय एलीट पैनल कांफ्रेंस में मैच रैफरी और अंपायरों ने खेलने की नई परिस्थितियों पर चर्चा की.

Advertisement
X
आईसीसी एलीट पैनल मीटिंग
आईसीसी एलीट पैनल मीटिंग

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तीन दिवसीय एलीट पैनल कांफ्रेंस आज समाप्त हुई जिसमें मैच रैफरी और अंपायरों ने खेलने की नई परिस्थितियों पर चर्चा की. जिसमें डीआरएस इस्तेमाल, बल्ले के आकार और आचार संहिता में बदलाव सहित अन्य बदलाव शामिल हैं, जिन्हें 28 सितंबर से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज में लागू किया जाएगा.

13 सितंबर को शुरू हुई इस वार्षिक कॉन्फ्रेंस में एमिरेट्स एलीट पैनल के मैच रैफरियों, आईसीसी एलीट पैनल के अंपायरों और आईसीसी अंपायर और अंपायर कोचों के एमर्जिंग पैनल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. आईसीसी ने बयान में कहा कि खेलने की नई परिस्थितियों के कारण इस साल की कॉन्फ्रेंस काफी महत्वपूर्ण थी.

नई परिस्थितियों में डीआरएस इस्तेमाल, बल्ले के आकार और आचार संहिता में बदलाव सहित अन्य बदलाव शामिल हैं जिन्हें 28 सितंबर या इसके बाद शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज में लागू किया जाएगा. बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के दौरान सबसे पहले ये बदलाव देखने को मिलेंगे.

Advertisement

नियमों में बदलाव के अलावा मैच अधिकारियों ने संबंधित पक्षों जैसे खिलाड़ियों के व्यवहार, ओवर गति और अन्य संबंधित मुद्दे पर चर्चा की.

Advertisement
Advertisement