scorecardresearch
 

कुलदीप यादव बने वनडे में हैट्रिक लेने वाले टीम इंडिया के पहले स्पिन बॉलर

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक लेने के साथ भारत के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने  हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. कुलदीप यादव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक लेने के साथ भारत के लिए वनडे क्रिकेट में  हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

भारत के लिए कुलदीप यादव से पहले वनडे क्रिकेट में किसी भी स्पिन गेंदबाज ने अब तक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड नहीं बनाया है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो हरभजन सिंह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं. हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ साल 2001 में खेले गए कोलकाता टेस्ट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया था.  

भारत के लिए वनडे मैचों में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव का नाम आता है. चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में पहली वनडे हैट्रिक ली थी. उनके बाद कपिल देव कोलकाता में साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे. गुरुवार को 26 साल बाद कुलदीप यादव ने कोलकाता में ही हैट्रिक लेकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

Advertisement

भारत के लिए वनडे में हैट्रिक

चेतन शर्मा विरुद्ध न्यूजीलैंड , नागपुर , 1987

कपिल देव विरुद्ध श्रीलंका कोलकाता , 1991

कुलदीप यादव विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया कोलकाता , 2017

Advertisement
Advertisement