scorecardresearch
 

मनीष पांडे बोले, हालात ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं इसलिए मिल रही है लगातार हार

ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत के दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें वह 0-3 से पीछे है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertisement

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि मौजूदा हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं जा रहे हैं और इसी कारण मेहमान टीम को लगातार इस दौरे पर हार का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस समय पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे है.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलना है. इस मैच से पहले पांडे ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कुछ चीजें उनके पक्ष में नहीं हो रहीं हैं. उनका टॉप ऑर्डर रन बना रहा है, लेकिन मिडिल ऑर्डर ऐसा नहीं कर पा रहा है.'

मनीष पांडे ने कहा, ‘हमारी टीम में हम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा कर रहे हैं और हम इसी पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं, क्योंकि हमारे लिए सभी कुछ सही हो रहा है.' मनीष ने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं.

Advertisement

मनीष पांडे चेन्नई और कोलकाता वनडे में बल्ले से नाकाम रहे थे, लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर दबाव है और मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं तथा भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं. मैं यहां लंबे समय तक टिकने के लिए हूं. मैं इसके लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने में लगा हूं.'

Advertisement
Advertisement