15 अगस्त के दिन भारत ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया. भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया. वहीं इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बेहद ही खास अंदाज में भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. हेडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतवासियों को शानदार तरीके से स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी. हेडन ने भारत के राष्ट्रगान को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दिया और उन्होंने इसकी फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट की है. हेडन ने जैसे ही ऐसा किया वैसे ही दुनियाभर में उनकी तारीफ होने लगी.
मैथ्यू हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी के दिलों पर राज करने वाला भारत ही है. जिसका नाम पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा द्रविड़, ओडिशा और बंगाल के दिल में बसता है. जिसका नाम हिमालय की वादियों में गूंजता है. गंगा-यमुना नदियों के पानी में उसका नाम बहता है. हिंद महासागर की लहरों में उसका नाम चमकता है.
इस तरह से राष्ट्रगान की लाइन्स के सहारे उन्होंने ये बता दिया है कि उन्हें सिर्फ इनकी जानकारी ही नहीं है, बल्कि इनका असली अर्थ भी वो समझते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इसका आशीर्वाद सभी पर बना रहे और ये सभी की रक्षा करे. सभी को खुशियां और शांति दे . सिर्फ अभी ही नहीं हमेशा ही भारत इस तरह रहे.
Happy Independence Day India pic.twitter.com/JK2PoAHt12
— Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) August 15, 2017
हेडन ने जैसे ही उन्होंने ट्विटर पर भारत के राष्ट्रगान का इंग्लिश ट्रांसलेशन डाला वैसे ही वो पलभर में ही वायरल हो गया और दुनियाभर में हेडन की तारीफ होने लगी. भारत के लिए ये गर्व की बात है कि दूसरे देश के खिलाड़ी ने उनके देश के सबसे बड़े दिन पर इतना सम्मान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने अपने खेल से तो सभी का दिल जीता ही है पर अपने इस ट्वीट से सभी के दिलों में गहरी जगह बना ली है.
भारतवासियों ने भी उनके ट्वीट में उनको जवाब दिया है जिसमें उन्होंने भी मैथ्यू हेडन के लिए प्यार दिखाया है.
Great lines, Thanks Haydos, much love 😍🙏🇮🇳
— Ankie Shekhawat (@Ankieshekhawat) August 15, 2017
Never saw English version of National Anthem before.! Thanks champion. 😀
— Ritik (@PareekRitik) August 15, 2017
आपको बता दें कि हेडन उन खिलाड़ियों में हैं जो अक्सर भारतवासियों को समय-समय पर कई त्योहारों की बधाई देते रहते हैं और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी ऐसा ही किया.