scorecardresearch
 

हेडन ने इंग्लिश ट्रांसलेट कर समझाया राष्ट्रगान का मतलब, जीत लिया भारतीयों का दिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बेहद ही खास अंदाज में भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. हेडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतवासियों को शानदार तरीके से स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी.

Advertisement
X
मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

Advertisement

15 अगस्त के दिन भारत ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया. भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया. वहीं इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बेहद ही खास अंदाज में भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. हेडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतवासियों को शानदार तरीके से स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी. हेडन ने भारत के राष्ट्रगान को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दिया और उन्होंने इसकी फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट की है. हेडन ने जैसे ही ऐसा किया वैसे ही दुनियाभर में उनकी तारीफ होने लगी.

मैथ्यू हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी के दिलों पर राज करने वाला भारत ही है. जिसका नाम पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा द्रविड़, ओडिशा और बंगाल के दिल में बसता है. जिसका नाम हिमालय की वादियों में गूंजता है. गंगा-यमुना नदियों के पानी में उसका नाम बहता है. हिंद महासागर की लहरों में उसका नाम चमकता है.

Advertisement

इस तरह से राष्ट्रगान की लाइन्स के सहारे उन्होंने ये बता दिया है कि उन्हें सिर्फ इनकी जानकारी ही नहीं है, बल्कि इनका असली अर्थ भी वो समझते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इसका आशीर्वाद सभी पर बना रहे और ये सभी की रक्षा करे. सभी को खुशियां और शांति दे . सिर्फ अभी ही नहीं हमेशा ही भारत इस तरह रहे.

हेडन ने जैसे ही उन्होंने ट्विटर पर भारत के राष्ट्रगान का इंग्लिश ट्रांसलेशन डाला वैसे ही वो पलभर में ही वायरल हो गया और दुनियाभर में हेडन की तारीफ होने लगी. भारत के लिए ये गर्व की बात है कि दूसरे देश के खिलाड़ी ने उनके देश के सबसे बड़े दिन पर इतना सम्मान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने अपने खेल से तो सभी का दिल जीता ही है पर अपने इस ट्वीट से सभी के दिलों में गहरी जगह बना ली है.

भारतवासियों ने भी उनके ट्वीट में उनको जवाब दिया है जिसमें उन्होंने भी मैथ्यू हेडन के लिए प्यार दिखाया है.

आपको बता दें कि हेडन उन खिलाड़ियों में हैं जो अक्सर भारतवासियों को समय-समय पर कई त्योहारों की बधाई देते रहते हैं और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी ऐसा ही किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement