पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बेटी के पिता बने हैं. मंगलवार सुबह लंदन के अस्पताल में उनकी पत्नी नर्जिस खातून ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात की पुष्टि खुद मोहम्मद आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है. बता दें, पिछले साल ही मोहम्मद आमिर ने नर्जिस के साथ निकाह किया था.
आमिर ने ट्विटर पर अपनी इस नन्हीं परी की तस्वीर पोस्ट की है. आमिर ने तस्वीर के नीचे कैप्शन में अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, शुक्र अल्हमदोदिल्लाह. खुदा की रहमत है. माशाअल्लाह.
Shukar Allhumdulilah blessed with the Rehmat of Allah😍😍😍😍😍Mashallah pic.twitter.com/S9UFoX6yDB
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) September 12, 2017
मोहम्मद आमिर फिलहाल अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड में हैं. इसी कारण से उनका विश्व एकादश के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना संदिग्ध माना जा रहा है. पीसीबी सूत्रों की मानें तो आमिर ने इसके लिए बोर्ड और टीम के कोच मिकी आर्थर से इजाजत मांगी थी.
आपको बता दें कि आमिर ने जून में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट झटके थे और पाकिस्तान को पहला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल के बाद से वह पाकिस्तान नहीं लौटे हैं, यहां तक की जश्न मनाने के लिए भी नहीं क्योंकि वह एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने में व्यस्त थे.