scorecardresearch
 

क्रिकेट के मैदान पर दर्दनाक हादसा, बाउंसर लगने से PAK खिलाड़ी की मौत

एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक गेंद जुबैर के सिर पर लगी और उनकी मैदान पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
जुबैर अहमद
जुबैर अहमद

Advertisement

14 अगस्त को जब पाकिस्तान अपना 70वां स्वतंत्र दिवस मना रहा था उसी दिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई. एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक गेंद जुबैर के सिर पर लगी और उनकी मैदान पर ही मौत हो गई.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. पीसीबी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जुबैर अहमद की मौत की खबर बेहद दुखदायी है. कमेटी एक बार फिर सभी को आगाह करती है कि क्रिकेट खेलते वक्त अपना ख्याल रखें और हेलमेट जरूर पहनें. हमारी संवेदनाएं जुबैर के परिवार के साथ हैं.’

जुबैर अहमद मरदान के रहने वाले थे. खबर है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और गेंद उनके सिर पर लगी और उनकी मौत हो गई. जुबैर फखर जमान एकेडमी से खेलते थे. जुबैर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने भी दुख जताया है. डीन जोंस ने ट्वीट कर लिखा कि ये सुनकर बेहद दुख हो रहा है कि सिर पर गेंद लगने से एक युवा क्रिकेटर की मौत हो गई है. उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

कुछ इसी तरह सिर पर गेंद लगने से साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के ओपनर बैट्समैन फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी.सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए जब ये हादसा हुआ था तब ह्यूज 63 रन बनाकर खेल रहे थे. इसी दौरान न्यू साउथ वेल्स के बॉलर सीन एबोट की एक बॉल को हुक करने के लिए वे आगे बढ़े, लेकिन शॉट चूक गए और बॉल सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी थी.

ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए थे. तब उन्हें एयर एंबुलेंस में वेंटिलेटर पर रखा गया और सेंट विसेंट अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनके सिर की इमरजेंसी सर्जरी भी की गई थी. लेकिन दो दिन कोमा में रहने के बाद वे चल बसे थे.

 

Advertisement
Advertisement