श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत का यह स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा. आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से जडेजा को अगले टेस्ट से निलंबित किया गया है. पल्लेकेल टेस्ट 12 अगस्त से खेला जाएगा.
दरअसल, कोलंबो टेस्ट समेत पिछले 24 महीने में जडेजा के खिलाफ डिमेरिट प्वाइंट 6 तक पहुंच गया था. जिसके बाद आईसीसी ने जडेजा के खिलाफ यह एक्शन लिया. आईसीसी ने कार्रवाई के तौर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना के अलावा तीन डिमेरिट प्वाइट उन पर लगाए हैं.
जडेजा को आईसीसी की धारा 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसका साफ मतलब यह है कि अनुचित या खतरनाक तरीके से किसी भी खिलाड़ी, खिलाड़ी के समर्थक, अंपायर या मैच रेफरी की ओर गेंद या कोई अन्य उपकरण जैसे पानी की बोतल आदि फेंकना गलत है.
Ravindra Jadeja has been suspended for the upcoming Pallekele Test after an accumulation of demerit points.
More ➡️ https://t.co/ak92tVNNQ8 pic.twitter.com/AfwNwPzAys
— ICC (@ICC) August 6, 2017
इससे पहले जडेजा पर आचार संहिता की धारा- 2.2.11 के उल्लंघन के मामले में अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान 50 जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट प्वाइट लगाए गए थे. तब जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी. वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया.
कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन, जब श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी, तो उनकी पारी के 58वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद को फील्ड करके क्रीज पर मौजूद श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने पर अनावश्यक थ्रो कर दिया, जबकि बल्लेबाज ने रन लेने प्रयास भी नहीं किया था.
मैदान पर मौजूद ऑन फिल्ड अंपायरों ने माना कि जडेजा का वह थ्रो बल्लेबाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता था. मैदानी अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और रॉड टकर ने अपनी रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को सौंपी, जिसके बाद जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
इस निलंबन के बाद भी जडेजा के खाते में 6 डिमेरिट प्वाइंट रहेंगे. आगे अगर 24 महीने में यह संख्या 8 या उससे ज्यादा हो जाती है, तो यह चार सस्पेंशन प्वाइंट में तब्दील हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि संबंधित खिलाड़ी को दो टेस्ट या चार वनडे इंटरनेशनल या इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच- जो पहले आए, खेलने पर बैन लगाया जाएगा.
आपको बता दें कि कोलंबो टेस्ट में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में उनका पल्लेकेले में खेले जाने वाले अगले टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. कोलंबो टेस्ट में जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जहां 70 रन बनाए, वहीं टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट भी झटके. श्रीलंका की फॉलोऑन पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. जडेजा को उनके इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.