क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सभी दीवाने हैं, उन्ही में से उनकी एक 6 साल की नन्ही फैन तारा ने सचिन को एक लेटर लिखा है. लेटर में तारा ने सचिन की बायोपिक फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के बारे में लिखा है. तारा ने लिखा है कि सचिन अंकल आपकी फिल्म देखकर मैं काफी खुश हुई. तारा के लेटर को सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.
तारा ने लेटर में लिखा डियर सचिन अंकल , मेरा नाम तारा (सारा दीदी की तरह). लेकिन मैं 6 साल की हूं. मैंने हाल ही में आपकी फिल्म देखी और मुझे यह बहुत अच्छी लगी. जब मैंने आपकी बचपन की शरारतें देखीं तो बहुत हंसी, जब आपके आखिरी मैच से जुड़े लम्हों को देखा तो मैं रोने लगी. सचिन अंकल मैं आपसे, सारा दीदी, अर्जुन भैया और अंजली आंटी से मिलने के लिए आना चाहती हूं. क्या मैं आ सकती हूं?.
सचिन ने तारा को टि्वट के जरिए जवाब दिया और बायोपिक देखने के लिए तारा का शुक्रिया किया. जिसके बाद सचिन के प्रशंसकों ने उनकी तारीफ की.
Hi, Taara! Thank you so much for writing to me.. I'm really glad that you enjoyed the movie. Keep smiling :) pic.twitter.com/2UWFJ3kZB9
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 8, 2017
हालांकि कुछ प्रशंसकों ने सचिन को अपनी उस नन्ही फैन के मिलने के सवाल पर जवाब न देने के लिए सचिन की खिंचाई करनी शुरू कर दी.
milne ka toh bataya nahi ☹️
— Monica (@monicas004) September 8, 2017
maine bhi wahi socha...mast may kaltaa dee milne ki baat.
— Suneer (@suneerchowdhary) September 8, 2017
Haha, he wants her to live long, God se mulaakat ko abhi time hai ☺️
— Monica (@monicas004) September 8, 2017
She's your cute & little fan, plz spare some time for her to let her meet you & your family
— K. A. Narayan (@Ambar_Aum) September 8, 2017