scorecardresearch
 

6 साल की फैन का सचिन को खत, जवाब ऐसा दिया कि खुद हो गए ट्रोल

सचिन तेंदुलकर की एक 6 साल की नन्ही फैन तारा ने सचिन को एक लेटर लिखा. जिसके बाद सचिन ने टि्वट के जरिए तारा का शुक्रिया किया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सभी दीवाने हैं, उन्ही में से उनकी एक 6 साल की नन्ही फैन तारा ने सचिन को एक लेटर लिखा है. लेटर में तारा ने सचिन की बायोपिक फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के बारे में लिखा है. तारा ने लिखा है कि सचिन अंकल आपकी फिल्म देखकर मैं काफी खुश हुई. तारा के लेटर को सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

तारा ने लेटर में लिखा डियर सचिन अंकल , मेरा नाम तारा (सारा दीदी की तरह). लेकिन मैं 6 साल की हूं. मैंने हाल ही में आपकी फिल्म देखी और मुझे यह बहुत अच्छी लगी. जब मैंने आपकी बचपन की शरारतें देखीं तो बहुत हंसी, जब आपके आखिरी मैच से जुड़े लम्हों को देखा तो मैं रोने लगी. सचिन अंकल मैं आपसे, सारा दीदी, अर्जुन भैया और अंजली आंटी से मिलने के लिए आना चाहती हूं. क्या मैं आ सकती हूं?.

Advertisement

सचिन ने तारा को टि्वट के जरिए जवाब दिया और बायोपिक देखने के लिए तारा का शुक्रिया किया. जिसके बाद सचिन के प्रशंसकों ने उनकी तारीफ की.

हालांकि कुछ प्रशंसकों ने सचिन को अपनी उस नन्ही फैन के मिलने के सवाल पर जवाब न देने के लिए सचिन की खिंचाई करनी शुरू कर दी.

 

 

Advertisement
Advertisement