टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिनकी तुलना क्रिकेट जगत के महान खिलाडिय़ों में की जाती हैं. ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम साथियों के साथ विरोधी खिलाड़ी भी महेंद्र सिंह धोनी को महान खिलाड़ी बताते हैं. अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को महान बताया है.
दरअसल, वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त शोएब मालिक से ट्विटर पर फैंस ने क्वेश्चन-आंसर के एक सेशन में सवाल पूछा कि धोनी के लिए आप क्या कहना चाहेंगे.
@realshoaibmalik some words on @msdhoni ???#askMalik
— !!Phenom!! (@Sudharsan_ak) September 14, 2017
जिसके बाद मलिक ने जवाब दिया कि महेंद्र सिंह धोनी ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर हैं. जिसको लेकर धोनी के फैंस शोएब मालिक की इस बात से बहुत खुश हुए हैं. मलिक के इस जवाब की ट्विटर पर लोगों ने खासी तारीफ की.
Legend GOAT
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) September 14, 2017
Indeed Mahi is a legend sir 😊❤️ Love you Mahii ! @msdhoni #Shoaib #Dhoni
— Nikhil DHONI (@NikhilN14512885) September 14, 2017
Thanks bro. It means a lot to us.
— Anshul Kumar (@kumaranshul2000) September 15, 2017
well said 👏👏 https://t.co/LxRwlb9U8T
— LakshmiNarasimhanR (@lnarasimhan96) September 15, 2017
बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 3 टी20I मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है. यह सीरीज पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि इसके साथ पूरे 8 सालों के बाद पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर बड़ी टीम के खिलाफ एक टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है. शोएब मलिक ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,700 पूरे कर लिए हैं. वह 1700 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके ऊपर ब्रैंडन मैक्कलम, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल, और मोहम्मद शहजाद हैं.