scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीकी ऑल राउंडर ड्यूमिनी ने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका देते हुए टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी जे पी ड्यूमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.

Advertisement
X
जे पी ड्यूमिनी
जे पी ड्यूमिनी

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका देते हुए टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी जे पी ड्यूमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. ड्यूमिनी ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से तुरंत प्रभाव के साथ संन्यास ले लिया है. हालांकि, वह वनडे और टी-20 में अपना करियर जारी रखेंगे. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद ड्यूमिनी को दक्षिण अफ्रीका की टीम से हटा दिया गया था. उन्होंने अब संन्यास के बाद क्रिकेट के सीमित प्रारूपों पर ध्यान देने का फैसला किया है.

अपने एक बयान में ड्यूमिनी ने कहा, "लंबे और गहन विचार-विमर्श के बाद, मैंने तत्काल प्रभाव से फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट मैच क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. मैंने 46 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया. इस अनुभव का स्थान कोई नहीं ले सकता और मैं जीवन भर इसे याद रखूंगा."

Advertisement

अपने अब तक के करियर में खेले गए 46 टेस्ट मैचों में ड्यूम्नी ने 2103 रन बनाए और 42 विकेट लिए हैं. साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्यूमिनी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
Advertisement