भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी बांग्लादेश के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) सुनील जोशी की सेवाएं लेगा.
47 साल के जोशी स्पिन बॉलिंग कंसल्टेंट के तौर पर बांग्लादेश टीम से जुड़ेंगे. वह जल्दी ही ढाका की उड़ान भरेंगे. जोशी ने एक इंटरव्यू कहा, 'मैं सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश जा रहा हूं, जहां स्पिन विभाग में उनकी मदद करूंगा.'
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्पिनर्स की मदद के लिए एस. श्रीराम को लगाया है. इसे देखते हुए बांग्लादेश ने भारत की और से 15 टेस्ट और 69 वनडे खेल चुके सुनील जोशी को आमंत्रित किया है.
बीसीबी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'उनके (जोशी) जल्द ही ढाका पहुंचने की उम्मीद है. उनके आते ही पहले टेस्ट के लिए तैयारी शुरू हो जाएगी. बांग्लादेश को एक स्पिन सलाहकार की जरूरत है, ऐसे में जोशी हमारे सहायक स्टाफ को मजबूत करने में मदद करेंगे.'
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट मैक्गिल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्पिन कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया था.