scorecardresearch
 

टीम इंडिया की राह का रोड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट मोचक बनेगी बारिश

ईडन गार्डन्स की पिच को धूप नहीं मिली है जिससे यह तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद कर सकती है.

Advertisement
X
ईडन गार्डन्स
ईडन गार्डन्स

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अपने विजय अभियान को यहां भी जारी रखना चाहेगी. लेकिन, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच में बारिश उसकी राह में रुकावट बन सकती है. यहां पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश दूसरे मैच के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसी कारण बुधवार को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र भी नहीं हो सका.

ओवरों में हो सकती है कटौती

मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में एक बार फिर चेन्नई में खेले गए पहले मैच की तरह कम ओवरों का मुकाबला देखने को मिल सकता है. चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत ने अपनी पारी के पूरे 50 ओवर खेले थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी और काफी देर मैच को रोकना पड़ा था. इसी कारण मैच को 21 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी थी.

Advertisement

बारिश के कारण तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

ईस्ट जोन के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने कहा, "हमें मैदान तैयार करने के लिए कम से कम दो घंटे धूप की जरूरत है. हमारे पास सभी साधन मौजूद हैं." अगर विकेट को ज्यादा समय तक कवर के अंदर रखा जाता है और उसे धूप नहीं मिलती है तो यह तेज गेंदबाजों को शुरूआत में मदद कर सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा हो सकता है.

ईडन गार्डन्स की पिच से वाकिफ हैं कुल्टर नाइल

ऑस्ट्रेलिया के पास नेथन कुल्टर नाइल हैं जिन्होंने पहले मैच में ही तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. इन तीन विकटों में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. कुल्टर नाइल के होने का मेहमान टीम को एक और फायदा है. नाइल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं और ईडन गार्डन्स की विकेट से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Advertisement
Advertisement