टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को ये संकेत दिए कि शिखर धवन के नहीं खेलने पर अजिंक्य रहाणे ओपेनिंग में उनकी जगह ले सकते हैं. बता दें कि शिखर धवन अपनी पत्नी के बीमार होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाएंगे. धवन को अपनी बीमार पत्नी के साथ समय बिताने की अनुमति भी मिल गई है.
रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. निश्चित तौर पर शिखर की कमी खलेगी. वह शानदार फार्म में था और टीम की हाल की सफलताओं में उसने अहम भूमिका निभाई थी. चैंपियंस ट्राफी से लेकर श्रीलंका के दौरे तक उसने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन हमारे पास उसका स्थान लेने के लिए कुछ खिलाड़ी हैं.
रोहित ने कहा, अजिंक्य उनमें से एक हैं, जो शिखर धवन की जगह खेल सकते हैं. वेस्टइंडीज में रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैन आफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किया था. वह किसी भी समय यह भूमिका निभा सकता है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
रोहित से पूछा गया कि ओपनिंग पार्टनर बदलने से क्या उन्हें अपनी रणनीति बदलनी होगी तो उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो इसमें ओपनिंग पार्टनर कोई मसला नहीं है. यह परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करता है. आखिर में आपका असली मकसद अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देना ही होता है.
रोहित ने कहा, अगर मैं देखता हूं कि दूसरे छोर पर कोई संघर्ष कर रहा है तो मैं मुख्य भूमिका निभाता हूं और अगर वे देखते हैं कि मैं संघर्ष कर रहा हूं तो वे यह भूमिका निभाते हैं. हम इसी रणनीति से खेलते हैं. आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलना होगा. मैं भी इसी तरह से ओपनर बना था क्योंकि तब टीम चाहती थी कि मैं पारी का आगाज करूं.