श्रीलंका को उसके ही घर में 5-0 से पीटने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है. पहला वनडे मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंचने से पहले बहुत उत्साहित दिखाई दे रही है.
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. पंड्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'ऑफ टू चेन्नई' यानी हम चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं. पंड्या ने आगे लिखा- 'सीरीज के लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं और कप्तान खुद भी बहुत एक्साइटेड हैं.'
Off to Chennai! ✈️
Really excited for the series! 🇮🇳
With the skipper himself @imVkohli. pic.twitter.com/QzqsgQTSpr
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 14, 2017Advertisement
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 330 रन बनाए थे. जिसमें एक अर्धशतक और 2 शतक शामिल थे. इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 30 शतक पूरे करके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी. विराट अपनी इसी फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बरकरार रखना चाहेंगे.
वहीं अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 वनडे मैचों में 4 विकेट लेने के साथ सिर्फ 19 रन बनाए थे. ऐसे में पंड्या पिछली सीरीज को भूल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है. उसके बाद 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 3 टी20 मैच खेलने हैं. टेस्ट रैंकिंग में दूसरी टीमों से बड़ी बढ़त बनाए रखने वाली टीम इंडिया के लिए अब वनडे में भी खुद को बेस्ट साबित करने का मौका है. उम्मीद है कि विराट ब्रिगेड अपने इस इम्तिहान में भी पास होगी.