scorecardresearch
 

नागपुर में कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक

नागपुर के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

Advertisement

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर वनडे में 7 विकेट से पीटकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है. इसी के साथ नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है. रिकार्ड्स की बात करें तो इस मैच को मिलाकर दोनों टीमें इस मैदान पर 3 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. लेकिन इन तीनों ही मुकाबलों में एक खास संयोग ये भी रहा कि ये सभी मैच अक्टूबर के महीने में ही खेले गए, जो टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ.

नागपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

1. 28 अक्टूबर 2009, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 99 रनों से जीता

2. 30 अक्टूबर 2013, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता

Advertisement

3. 1 अक्टूबर 2017, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 7 विकेट से जीता

वैसे नागपुर के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 5 वनडे खेले हैं. इनमें से 3 में उन्हें जीत मिली है, वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस पांच मैचों में से तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जीते हैं. जबकि बाकी के दो मैच उसने 2009 में श्रीलंका और 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की हार हुई है.

नागपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. 28 अक्टूबर 2009, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 99 रनों से जीता

2. 18 दिसंबर 2009, नागपुर, बनाम श्रीलंका, श्रीलंका 3 विकेट से जीता

3. 12 मार्च 2011, नागपुर, बनाम साउथ अफ्रीका , साउथ अफ्रीका 3 विकेट से जीता

4. 30 अक्टूबर 2013, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता

5. 1 अक्टूबर 2017, नागपुर, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 7 विकेट से जीता

Advertisement
Advertisement