scorecardresearch
 

टेस्ट की बादशाहत के बाद अब वनडे में भी ताजपोशी के करीब टीम इंडिया

टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाने वाली टीम इंडिया अब वनडे क्रिकेट में भी ताजपोशी के करीब है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाने वाली टीम इंडिया अब वनडे क्रिकेट में भी ताजपोशी के करीब है. श्रीलंका को उसके ही घर में 5-0 से पीटने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाने के लिए तैयार है. जिसके बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे में भी दुनिया की नंबर 1 टीम बन जाएगी.

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल नंबर तीन और ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर काबिज है. हालांकि दोनों टीमों के 117-117 अंक हैं, लेकिन दशमलव अंक के मामले में भारत ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. वहीं साउथ अफ्रीका रैंकिंग में टॉप पर है. अफ्रीकी टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 2 अंकों की बढ़त बनाई हुई है. उसके 119 अंक हैं.

टीम इंडिया को अगर साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर नंबर बनना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-1 या 5-0 से सीरीज हरानी होगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया जिस जबरदस्त फॉर्म में है, उसे देखने हुए उनके लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है. इसका उदाहरण हम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में देख सकते हैं, जिसमें टीम इंडिया ने जरा भी रहम नहीं दिखते हुए श्रीलंका का 5-0 से सफाया किया था.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है. उसके बाद 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 3 टी20 मैच खेलने हैं. टेस्ट रैंकिंग में दूसरी टीमों से बड़ी बढ़त बनाए रखने वाली टीम इंडिया के लिए अब वनडे में भी खुद को बेस्ट साबित करने का मौका है. उम्मीद है कि विराट ब्रिगेड अपने इस इम्तिहान में भी पास होगी.

Advertisement
Advertisement