कंगारुओं के हाथों बेंगलुरु वनडे में मिली 21 रनों की हार से टीम इंडिया का न सिर्फ 9 मैचों से चल रहा विजय रथ रुका है, बल्कि भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग का ताज भी गंवा बैठी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में हरा कर टीम इंडिया 120 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी. लेकिन बेंगलुरु में मिली हार से भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गई है.
विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल वनडे रैंकिंग में 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर है. वहीं इतने ही अंकों के साथ साउथ अफ्रीकी टीम शीर्ष पर काबिज है. अब भारतीय टीम को वनडे की बादशाहत दोबारा हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी वनडे हर हाल में जीतना होगा. इस लिहाज से अब इस मुकाबले की अहमियत दोगुनी हो गई है.
नागपुर वनडे में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया 120 अंकों के साथ नंबर एक बन जाएगी. वहीं हार से भारत के 118 अंक रह जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर रहेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया नागपुर वनडे जीत जाती है तो वह 116 अंकों के साथ तीसरे नंबर ही रहेगी और उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा.
आपको बता दें कि पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से अजेय बढ़त ले चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में खेले गए लगातार तीन मैचों में हरा कर सीरीज जीती थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में दौरे की पहली जीत नसीब हुई थी. सीरीज का आखिरी वनडे रविवार को नागपुर में खेला जाएगा.