scorecardresearch
 

मोहम्मद शमी को सता रहा है परिवार पर हमला होने का डर, पहले भी हुई थी झड़प

शमी एक महीने बाद घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि वह बाहर रहते हैं तो उन्हें सुरक्षित महसूस होता है, जबकि घर पर उनके साथ ऐसा नहीं होता.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

Advertisement

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने देश भारत लौट आए हैं. शमी का घर पश्चिम बंगाल के पोद्दारनगर इलाके में स्थित है. शमी एक महीने बाद घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि वह बाहर रहते हैं तो उन्हें सुरक्षित महसूस होता है, जबकि घर पर उनके साथ ऐसा नहीं होता.

असल में शमी और उनके परिवार को स्थानीय लोगों (सरकार परिवार) द्वारा धमकियां मिल रही हैं, जिसकी वजह से वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ पिछले महीने हुई घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई बात नहीं की गई है.

शमी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि, पुलिसवालों ने तब अपना काम किया. लेकिन उसके बाद से स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी ने भी मुझसे या मेरे परिवार से संपर्क कर हालात जानने की कोशिश नहीं की. उन्होंने इसके बाद ऐसा कुछ नहीं किया जिससे हमें सुकून मिले. यहां रहते हुए मुझे मेरे परिवार के लिए काफी डर लगता है. जब मैं बाहर टूर पर हूं तो उन्हें यहां नहीं छोड़ सकता.

Advertisement

शमी ने कहा कि साउथ सिटी मॉल के जिस पोद्दारनगर इलाके में वह पिछले पांच साल से अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ रह रहे हैं, मैं अब वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. वह प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड की एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं.

शमी ने कहा, 'हम यहां काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेरी पत्नी तो इस फ्लैट में रहना भी नहीं चाहती. लेकिन मैं कायर नहीं हूं. मैं यहां से क्यों भागूं? जो बात मुझे सबसे ज्यादा परेशान करती है वह यह है कि आसपास या स्थानीय प्रशासन से किसी ने भी आकर मुझसे यह जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर उस घटना के बाद मैं कैसा महसूस कर रहा हूं.

जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने पिछले महीने सरकार परिवार से मुलाकात की थी तो उनका कहना था कि वह शमी के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह उससे माफी मांग सकें. परिवार वालों का कहना था कि इस घटना के बाद उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है और उन्हें अपना काम-धंधा भी बंद करना पड़ा है.

रिपोर्ट छपने के दो हफ्ते बाद हजामत की दुकान के साथ ही दूसरे आरोपी भाई की मीट की दुकान खुल चुकी थी. हालांकि शमी उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं किसी ऐसे आदमी को कैसे माफ कर सकता हूं जिसने मेरी बीवी और मुझे धमकी दी हो और मेरी बेटी को रुलाया हो? मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा. मुझे बहुत चोट पहुंची थी और इस घटना के बाद से मैं सदमे में हूं.

Advertisement

घटना पिछले महीने 15 तारीख की है. शमी साउथ सिटी मॉल से अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे. उनकी कार बिल्डिंग के नीचे बनी पार्किंग में जा रही थी. शिवा ने तब शमी की कार की खिड़की खटखटाकर पूछा था कि आखिर उसे इतना वक्त क्यों लग रहा है.

इसके अलावा उसने शमी के साथ बहस भी की थी. इसके बाद वह सरकार भाइओं के साथ आया और उसने बिल्डिंग के केयरटेकर को धमकाया. इतना ही नहीं उसने क्रिकेटर के फ्लैट के दरवाजे को भी पीटा. इसके बाद शमी और केयरटेकर की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

 

Advertisement
Advertisement