टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दांबुला में 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में जीत के इरादे से उतरेगी. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का मकसद वनडे सीरीज भी जीतना है, जिसके लिए वो जबर्दस्त तैयारी कर रही है.
मैच से एक दिन पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. धोनी एक से बढ़कर एक शॉट खेलते दिख रहे हैं. धोनी के बल्ले से बेहतरीन कट शॉट, ड्राइव, अपर कट और स्लॉग शॉट दिखाई दिए.
The cut, leave, drive, slog, upper cut, pull - @msdhoni batting session #SLvIND pic.twitter.com/Q8flfP8wv4
— BCCI (@BCCI) August 19, 2017
टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब धोनी कम ही मैदान पर दिखाई देते हैं. एक वजह ये भी है कि टीम इंडिया इन दिनों ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेलती दिख रही है. ऐसे में टीम इंडिया जब भी वनडे सीरीज खेलती है, तो उसमें धोनी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद अहम हो जाता है.
धोनी पर सेलेकेटर्स की निगाहें हैं वो वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम बना रहे हैं, धोनी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ये टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए अच्छा है. वैसे प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो सालों में धोनी का बल्ला कम ही गरजा है. धोनी का वनडे में औसत 51.32 की है, लेकिन पिछले दो सालों में उनका औसत 43.80 रहा है. दो साल में धोनी ने 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. श्रीलंका सीरीज में धोनी क्या करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.