scorecardresearch
 

दांबुला वनडे से पहले मैदान पर यूं दिखी धोनी और कोहली की टक्कर

कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए. इस मैच में केएल राहुल, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने भाग लिया था. फुटबॉल मैच के दौरान मुकाबला सीधा धोनी और कोहली के बीच हुआ.

Advertisement
X
फुटबॉल मैच खेलते भारतीय खिलाड़ी
फुटबॉल मैच खेलते भारतीय खिलाड़ी

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया रविवार को दांबुला में अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. वनडे मैच की तैयारियों के बीच मैदान पर टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए. दरअसल, कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए. इस मैच में केएल राहुल, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने भाग लिया था. फुटबॉल मैच के दौरान मुकाबला सीधा धोनी और कोहली के बीच हुआ. बीसीसीआई ने भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चले इस मैच की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.

टीम के कोच रवि शास्त्री, विराट कोहली और चयन समिति के चैयरमेन एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि फिटनेस मानकों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. फिटनेस ही चयन का मुख्य आधार होगा. माना जाता है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज़ में फिटनेस कारणों के चलते ही नहीं लिया गया.

Advertisement

धोनी का पसंदीदा खेल फुटबॉल है. कोहली ने भी धोनी को कड़ी टक्कर दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मैच की फोटो शेयर करने में देर नहीं की.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा. 20 अगस्त को वनडे मैच खेला जाएगा और 3 सितंबर को आखिरी मैच कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद 6 सितंबर को दोनों टीमों के बीच टी-20 आखिरी मैच खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement