scorecardresearch
 

अश्विन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने जाने पर हरभजन ने उठाए सवाल

हरभजन ने कहा, मुझे इसका सही अंदाजा नहीं है कि उन्हें रेस्ट (आराम) दिया गया है या फिर टीम से बाहर किया है. हमने टीवी पर खबरें देखीं कि अश्विन को टीम को रेस्ट दिया गया है और इसीलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया, लेकिन उसी समय वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे.

Advertisement
X
शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन
शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है. जिसके बाद अब अश्विन को टीम में ना चुने जाने को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने लगभग सवाल खड़े करते हुए अश्विन के टीम में शामिल ना किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

हरभजन ने कहा, मुझे इसका सही अंदाजा नहीं है कि उन्हें रेस्ट (आराम) दिया गया है या फिर टीम से बाहर किया है. हमने टीवी पर खबरें देखीं कि अश्विन को टीम को रेस्ट दिया गया है और इसीलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया, लेकिन उसी समय वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे.

हरभजन ने आगे कहा, इसे रेस्ट तो नहीं कहा जा सकता. भले ही आपने रेस्ट कहकर उन्हें टीम में ना चुना हो लेकिन वो इस दौरान काउंटी खेल रहे होंगे. अश्विन को बाहर किए जाने पर गांगुली ने भी अपनी बात रखी. गांगुली ने कहा, मैंने और हरभजन ने ऐसे हालात बहुत पास से देखे हैं.

Advertisement

टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन बेहद शानदार है और उनकी काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि वनडे में टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को जगह देने की कोशिश में है. गांगुली ने आगे कहा, कुलदीप यादव को धीरे-धीरे वनडे में तरजीह दी जा रही है. कुलदीप को वनडे में धीरे-धीरे आगे किया जा रहा है. विश्व कप के लिहाज से कुलदीप यादव ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड जैसे देश में कुलदीप ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं.

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और 1 टी20 के लिए अश्विन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं ने कहा था कि अश्विन को आराम दिया गया है. अश्विन के अलावा टीम में रवींद्र जडेजा को भी जगह नहीं दी गई है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम को हरा दिया.

Advertisement
Advertisement