कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया के नायक रहे रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने पिछले एक साल में भारतीय टेस्ट टीम के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच खिताब जीते हैं. जडेजा ने 2016-17 सीजन में अब तक कुल 4 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. कोलंबो टेस्ट में जडेजा ने कुल सात विकेट लिए, जिसमें से दो विकेट उन्होंने पहली में लिए और पांच उन्हें फॉलोऑन पारी में मिले. यह जडेजा के करियर का नौवां पांच विकेट हॉल है.
Say cheese! @imjadeja with the Man of the Match award for the 2nd Test #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/ZJEizvCcvK
— BCCI (@BCCI) August 6, 2017
न्यूजीलैंड सीरीज से ही शुरू किया था अभियान
कोलंबो टेस्ट से पहले जडेजा को इस साल तीन और टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था. जडेजा को न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर खेली गई सीरीज के पहले मैच में ही मैन ऑफ द मैच बनाया गया था. कानपुर में खेले गए इस मैच में जडेजा ने कुल छह विकेट लिए थे, साथ ही उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. जडेजा को साल का दूसरा मैन ऑफ द मैच खिताब इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में मिला था. चंडीगढ़ में आयोजित हुए सीरीज के तीसरे मैच में जडेजा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने चार विकेट भी लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में जडेजा को उनका तीसरा मैन ऑफ द मैच खिताब मिला. जडेजा ने इस मैच में चार विकेट लेने के साथ 63 रन भी बनाए थे. जडेजा के बाद कप्तान विराट कोहली ने पिछले एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.
आपको बता दें कि जडेजा सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से जडेजा को अगले टेस्ट से निलंबित किया गया है. दरअसल, कोलंबो टेस्ट समेत पिछले 24 महीने में जडेजा के खिलाफ डिमेरिट प्वाइंट 6 तक पहुंच गया था. जिसके बाद आईसीसी ने जडेजा के खिलाफ यह एक्शन लिया. कोलंबो टेस्ट में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनका पल्लेकेले में खेले जाने वाले अगले टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है.