टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि विराट धोनी की तरह ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सुरेश रैना ने कहा विराट भी धोनी की तरह ही जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं. आपको बता दें कि सुरेश रैना इस वक्त चेन्नई में कलपति-एजीएस-बूची बाबु टूर्नामेंट के लिए मौजूद हैं. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान रैना ने कहा कि इस मैदान के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं.
रैना भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैदान पर कई मैच खेल चुके हैं. रैना साल 2015 से भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उन्होंने इस साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था.
रैना अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो नेशनल क्रिकेट अकेडमी में यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. रैना फिलहाल भारतीय टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
रैना ने धोनी के बारे में कहा कि वो उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि धोनी बल्ले से टीम के लिए कमाल करेंगे साथ ही उनका अनुभव भी टीम के काम आएगा.
जब रैना से 2019 वर्ल्ड कप के लिए उनकी योजना के बारे में पूछा गया तो रैना ने कहा कि मैं भविष्य के बारे में ज्यादा योजना नहीं बनाता. मेरी कोशिश रहती है कि मैं मौजूदा समय में खेल को अपना सौ फीसदी दूं. चेन्नई में बूची बाबू टूर्नामेंट खत्म होने के बाद रैना दलीप ट्रॉफी के लिए तैयारी करेंगे.