श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में सफाया करने के बाद कप्तान विराट कोहली को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. विराट भी इतिहास रचने के बाद काफी खुश हैं. उनकी इस खुशी में तब और इजाफा हो गया, जब उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा उनसे मिलने श्रीलंका जा पहुंचीं. जी हां इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान और अनुष्का शर्मा साथ में श्रीलंकाई सरजमीं पर है. इस कपल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें ये दोनों श्रीलंकाई फैंस के साथ दिख रहे हैं. फोटो में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी हैं. ये फोटो विरुष्का नाम से वायरल हो रही है.
Virat Kohli and Anushka Sharma with coach Ravi Shastri along with Sri-Lankan fans earlier today 😊❤ #Virushka pic.twitter.com/cpnpssx7S8
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) August 15, 2017
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वो इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान है, जिन्होंने विदेश में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. गॉल और कोलंबो टेस्ट जीतने के बाद पल्लेकेले टेस्ट में भी टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने सिर्फ 3 दिन में ये टेस्ट मैच खत्म कर लिया, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम करने का और समय मिल गया.