scorecardresearch
 

रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली हैं टीम इंडिया के 'बॉस'

पांचवे वनडे से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली टीम के बॉस हैं.

Advertisement
X
रवि शास्त्री और विराट कोहली
रवि शास्त्री और विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया का शानदार जीत का दौर जारी है जहां उसने पिछले कुछ समय से जीत को अपनी आदत बना लिया है.भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर पहले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. उसके बाद वनडे सीरीज भी जीतकर 4-0 से बढ़त बना ली है.

रविवार को जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य होगा टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सफाया किया जाए. पांचवे वनडे से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली टीम के बॉस हैं,जबकि सपोर्ट स्टाफ कप्तान के अनुसार अपना रोल निभाता है.

इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और श्रीलंका से घरेलू सीरीज खेलनी है. मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए तैयार है और मेन इन ब्लू के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होगी.हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम के विदेशी दौरों को लेकर चिंतित नहीं है.

Advertisement

शास्त्री ने कहा, अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो कोई भी टीम ऐसी नहीं है जो अपने विदेशी दौरों पर ज्यादा कामयाबी हासिल कर रही हो, खासकर जब टेस्ट मैचों की बात आती है. यदि आप एक टीम देखते हैं जो पिछले दो सालों में अच्छा कर रही है, तो वह भारत है. टीम इंडिया के लिए विदेशी दौरे मुझे एक चुनौती के रूप में लगता है, क्योंकि कोई टीम अच्छी तरह से यात्रा नहीं करती है और इस टीम को एक ऐसी टीम बनने का मौका मिल रहा है, जो अच्छी तरह से यात्रा कर सके.

शास्त्री ने कहा, अगर आप टीम इंडिया के पिछले दो-तीन साल के प्रदर्शन को देखते हो तो उन्होंने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया है. ऑस्ट्रेलिया को ट्वेंटी -20 सीरीज में 3-0 से हराया है, हमने श्रीलंका को लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में मात दी है. जब आप कड़ी मेहनत करते हो तो नतीजे भी अच्छे मिलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement